इंदौर मध्य प्रदेश
सायबर हैकॉथान की प्रतियोगिता में, लखनऊ, झांसी , देवास, उज्जैन सहित कई शहरों की टीमों ने लिया इसमें भाग ।
इंदौर- सायबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये, इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से, मध्यप्रदेश पुलिस के “सेफ क्लिक” जनसंवाद अभियान के परिपेक्ष्य में आज 11.02.25 को अति. पुलिस उपायुक्त क्राइम इंदौर राजेश दंडोतिया द्वारा Acropolis institute of technology and Research इंदौर के साथ मिलकर, कंप्यूटर प्रोफेशनल्स के लिए एक सायबर हैकॉथान का आयोजन,किया गया।
जिसमें लखनऊ, झांसी , देवास, उज्जैन सहित कई शहरों की 30 टीमों के 108 प्रोफेशनल्स ने वर्तमान समय के विभिन्न सायबर अपराध और इनसे बचने के लिए ध्यान रखने वाली बातों और इनसे निपटने के बेहतर क्रियान्वयन पर परिचर्चा और प्रतियोगिता हुई।
उक्त हैकॉथान प्रतियोगिता में आईपीएस कॉलेज ने प्रथम तथा द्वितीय और तृतीय स्थान एक्रोपोलिस कॉलेज की टीम को मिला।
रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment