डिंडौरी मध्यप्रदेश
शहपुरा। वन मंडल डिंडौरी के तहत परिक्षेत्र शहपुरा के बीट घुटैना में अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मध्यप्रदेश वन विभाग और इको टूरिज्म बोर्ड की संयुक्त पहल के तहत संचालित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य युवाओं को वन एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना है।
द्वितीय दिवस के इस आयोजन में हाई स्कूल रमपुरी के 45 और हायर सेकंडरी स्कूल गुतलवाह के 105 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को नेचर ट्रेल, बर्ड वॉचिंग जैसी गतिविधियों से जोड़ा गया, जिससे वे प्रकृति और जैव विविधता को करीब से समझ सकें। साथ ही, पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव संरक्षण, वन विभाग की कार्यप्रणाली और पद अनुक्रमणिका के बारे में भी जानकारी दी गई।
रचनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन
कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए क्विज और पेंटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इन गतिविधियों का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति उनकी समझ को विकसित करना और उनकी रचनात्मकता को बढ़ावा देना था।
इस अवसर पर वन परिक्षेत्र अधिकारी शहपुरा जगदीश वासपे सहित वन विभाग के अन्य अधिकारी, शिक्षकगण और वन परिक्षेत्र शहपुरा का संपूर्ण स्टाफ उपस्थित रहा। आयोजन के सफल संचालन के लिए वन विभाग एवं इको टूरिज्म बोर्ड द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया गया।
रिपोर्ट-अखिलेश झारिया
Leave a comment