खंडसरा और फरसागुड़ा क्षेत्र के लोगों को मिलेगा सुविधा
नारायणपुर 17 जुलाई 2024/ प्रदेश के वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास एवं सहकारिता मंत्री श्री केदार कश्यप ने आज खंडसरा और फरसागुड़ा में 324 लख रुपए के विकास एवं निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया|ग्राम पंचायत भानपुरी में 9 लाख रूपए की लागत से मावलीगुड़ा बुधमन के घर के पास एवं जगतु के घर के पास में 2 नग पुल निर्माण कार्य। ग्राम पंचायत में फिरनतागुड़ी में 3 लाख 50 हजार रूपए की लागत से सांस्कृतिक मंच का निर्माण एवं ग्राम पंचायत भानपुरी में 3 लाख 50 हजार रूपए की लागत से सांस्कृतिक मंच का निर्माण कार्य हेतु भूमि पूजन किया गया ।
इसी प्रकार ग्राम पंचायत खण्डसरा में 2 करोड़ 94 लाख 87 हजार रूपये की लागत से खण्डसरा से सोरगांव रोड तक पुल पुलिया सहित रोड निर्माण कार्य एवं ग्राम पंचायत खण्डसरा में 5 लाख रूपए की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण कार्य । ग्राम पंचायत सालेमेटा में 5 लाख रूपए की लागत से जड़ीपारा में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य एवं ग्राम पंचायत खड़का में 3 लाख 50 हजार रूपए की लागत से रंगमंच निर्माण कार्य हेतु भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत बस्तर के अध्यक्ष श्रीमती वेदवती कश्यप, जनपद अध्यक्ष बस्तर श्रीमती टिकेश्वरी मंडावी, जनपद सदस्य रंगोबती बघेल, खड़का के सरपंच समलू कश्यप, उपसरपंच लालूराम कश्यप सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद थे |
पुलिस वाला न्यूज़ नारायणपुर
Leave a comment