मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जबलपुर पाटन विकास खंड cmcldp के छात्रों को कराया गया वन भ्रमण सह भोज
प्रसिद्ध दोनी धाम में स्वयं सिद्ध हनुमान जी मंदिर मौर्य कालीन अवशेष साथ ही किशन गढ़ व्यू प्वाइंट पर छात्रों ने पुरातन मंदिर शैली एवं जंगलों की रमणीयता का अनुभव किया एक एक स्थल का छात्रों को महत्व बताया एवं जंगली पौधों को जानकारी प्राकृतिक जल स्त्रोतों की महत्वता बताई गई
कार्यक्रम में छात्रों को पारंपरिक भोजन कढ़ी चावल पत्ते वाले दोना पत्तल पर परोसा गया एवं परिसर में स्वच्छता के लिए छात्रों द्वारा श्रमदान किया
छात्रों ने धार्मिक भजन एवं देश भक्ति गीत गाकर अपनी खुशी जाहिर की
कार्यक्रम में विकास खंड समन्वयक श्री मति नूपुर खरे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ जिला संघ चालक यादवेंद्र जी एवं जिला।कार्यवाह नंदकिशोर पटेल नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधि रामनारायण सिंह उमाकांत यादव जितेंद्र राठौर अंजना विश्वकर्मा लोकेंद्र सिंह परिषद के मेंटर रामराजा यादव कामता प्रसाद सेन कमल झारिया यशवंत सेन सत्यम रजक शुभम् अहिरवार सहित लगभग 100 छात्र उपस्थित रहे
Leave a comment