मझौली
नगर क्षेत्र में आयोजित अनिल कप सीजन 8 का पहला सेमीफाईनल मैच 28 जनवरी को सुखवीर सिंह संविदाकार के मुख्य आतिथ्य में शहीद अनिल सिंह व पूर्व क्रिकेटरों के प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर शुरू किया गया मैच देवतलाब व वज्र इलेवन के बीच खेला गया टॉस देवतलाब के कप्तान ने जीता व पहले वज्र इलेवन को बल्लेवाजी करने के लिए आमंत्रित किया व निर्धारित 20 ओव्हर में 5 विकेट गवांकर 173 रनों का स्कोर खड़ा किया वज्र इलेवन की तरफ से सबसे ज्यादा 112 रन वाजिद ने 68 गेंदों पर बनाए जबकी रामू ने 25 रनों का योगदान दिया वहीं देवतलाब की तरफ से बॉलिंग मे सबसे ज्यादा 2 विकेट वृजविहारी ने लिए वहीं रामसिंह,प्रिन्स वर्मा व उमंग को 1-1 विकेट मिले 174 रनों का पीछा करने उतरी देवतलाब की टीम 20 ओव्हर में 162 रन ही बना सकी व 11 रनों से मैच गवां बैठी देवतलाब की तरफ सबसे ज्यादा 61 रन प्रिंस ने बनाए जबकि वीरेंद्र शुक्ला ने 33 व ब्रिजविहारी ने 30 रनों का योगदान दिया वहीं वज्र इलेवन की तरफ से बॉलिंग में सबसे ज्यादा लव को 3 विकेट मिला वही सीतेश को 2 व कृष्णा व रहीस को 1-1विकेट मिला मैच में 112 रन बनाने वाले बल्लेवाज वाजिद को आयोजन समिति द्वारा मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया गया मैच में एम्पायर की भूमिका में संजय तोमर व सुधीर सिंह रहे वहीं मैच रेफरी दिलीप कुमार गुप्ता व स्कोरर शिवराज सिंह चौहान,अर्जुन सिंह व कार्तिकेय सिंह रहे जबकि कमेंटेटर की भूमिका का निर्वाहन देवेन्द्र सिंह व शैलेन्द्र सिंह ने किया। कल का दूसरा सेमीफाइनल मैच मऊगंज व धनपुरी के बीच खेला जायेगा अन्य मंचासीन लोंगों में प्रवेश गुप्ता,विनोद कुमार स्वाथ्य अधिकारी देवमठ,गौरव पण्डया,जोय ऋषि,रामकुमार सिंह,नागेन्द्र सिंह,रोहणी सिंह,अजय तोमर,सुनील सिंह,अतुल सिंह सहित हजारों की संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट -सोनू गुप्ता
Leave a comment