लौहण्डीगुड़ा ब्लाक के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धाराऊर में 19 स्कूलों के 392 बच्चों को सरस्वती सायकल योजना के तहत साइकिलों का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों की शिक्षा को प्रोत्साहित करना और उन्हें स्कूल जाने में सहूलियत प्रदान करना है।
इस पहल से बच्चों में शिक्षा के प्रति उत्साह बढ़ेगा और वे नियमित रूप से विद्यालय आ सकेंगे, जिससे उनकी पढ़ाई में कोई कमी न रहे। विद्यालय प्रशासन और स्थानीय प्रशासन की ओर से यह सुनिश्चित किया गया कि सभी बच्चों को साइकिल का लाभ मिले, जिससे उनका शैक्षणिक विकास और बेहतर हो सके।
इस योजना के तहत साइकिल वितरण कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सभी उपस्थितों ने सराहना की और शिक्षा के क्षेत्र में इस तरह की पहलों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
चित्रकोट विधायक विनायक गोयल, पूर्व विधायक लच्छू राम कश्यप जी, मण्डल अध्यक्ष नरसिंह ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती पदमा कश्यप जी, जिला पंचायत सदस्य रैतुराम बघेल, जनपद सदस्य चन्द्रभान कश्यप, जनपद सदस्य बसंत कश्यप, जिला मंत्री बाबुल नाग, नरेश कापडे, मंगतुराम कश्यप, शिवनंदन पेगड, विनय मौर्य, भरत कश्यप, सिताराम दामुधर कश्यप,सुकडू राम, कृष्ण ठाकुर, गुनु ठाकुर, नरेश, बुधराम बघेल, घनपति ठाकुर एवं अन्य शिक्षा विभाग के शिक्षकगण एवं अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
Leave a comment