आज लोहण्डीगुड़ा मण्डल के पार्टी कार्यालय में चित्रकोट विधानसभा के सभी पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सदस्यता अभियान को लेकर विस्तृत चर्चा की गई और जिला के निर्देशानुसार अभियान को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने सदस्यता अभियान की प्रगति पर विचार-विमर्श किया और आगामी रणनीतियों को साझा किया। सभी ने एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया, ताकि अभियान को सफलतापूर्वक संचालित किया जा सके। इस बैठक से पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने और जनसम्पर्क बढ़ाने में मदद मिलेगी।
बैठक में चित्रकोट विधायक श्री विनायक गोयल, पूर्व विधायक बैदूराम कश्यप, लच्छुराम कश्यप, विधानसभा प्रभारी नरसिंह राव, यौगेन्द्र पाण्डे, मण्डल अध्यक्ष नरसिंह ठाकुर, नारायण ठाकुर, सोमारू कश्यप, जिला पंचायत सदस्य रैतुराम बघेल, जनपद सदस्य बसंत कश्यप, चन्द्रभान कश्यप, श्रीमती रामबती भंडारी, बाबुल नाग, बलदेव मण्डावी, सावेन्द्र सेठिया, श्रीमती बुटकी भाई, शिवनंदन पेगड, विनय मौर्य, भरत कश्यप, तरूण पानीग्राही, मिटकुराम, सोहन, बालसिंह ठाकुर, दीनदयाल मौर्य, बेनुधर सेठिया, रूपाराम मुचाकी और अन्य जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे
हरिहर सिंह ठाकुर पुलिस वाला न्यूज जगदलपुर
Leave a comment