फिरोजाबाद
फिरोजाबाद उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण हरवीर सिंह, अध्यक्ष/जिला जज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फिरोजाबाद के निर्देशानुसार जनपद न्यायालय फिरोजाबाद के सभागार में आर्बीटेशन वादों हेतु आयोजित विशेष लोक अदालत में समस्त अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं समस्त बीमा कम्पनियों एवं उनके अधिवक्तागणों की बैठक आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता चन्द्रशेखर-II, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, कोर्ट सं० 1 द्वारा की गयी। रवीन्द्र कुमार, नोडल अधिकारी/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट सं० 11, फिरोजाबाद एवं यजुवेन्द्र विक्रम सिंह, प्राधिकरण के सचिव / अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा बैठक का संचालन किया गया। उक्त बैठक में श्रीमती अर्चना, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, कोर्ट सं० 10, फिरोजाबाद, जितेन्द्र सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, कोर्ट सं० 9, फिरोजाबाद एवं पीयूष सिद्धार्थ, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, एफ०टी०सी० कोर्ट सं0-1, फिरोजाबाद तथा श्रीराम फाइनेंस व अन्य कम्पनियों के अधिवक्ता उपस्थित रहे।
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फिरोजाबाद द्वारा अवगत कराया गया कि उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर आर्बीटेशन से सम्बन्धित विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। न्यायालयों में लंबित मामलों में अधिक से अधिक नोटिस प्रेषित किये जा रहे हैं ताकि उक्त विशेष लोक अदालत का लाभ वादकारीगण उठा सकें। बीमा कम्पनी की ओर से उपस्थित प्रतिनिधिगण द्वारा उक्त विशेष लोक अदालत में वादकारियों को अधिक से अधिक छूट प्रदान कर, लाभ देने का कथन किया गया है। अतः आर्बीटेशन से सम्बन्धित मामलों में वादकारीगण न्यायालय द्वारा प्रेषित नोटिस प्राप्त होने पर अथवा जिनके मामले न्यायालय में लंबित हैं, वे स्वयं आकर उक्त विशेष लोक अदालत का लाभ उठा सकते हैं।
(यजुवेन्द्र विक्रम सिंह)
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा
फिरोजाबाद
Leave a comment