शहडोल मध्य प्रदेश
शहडोल। राज्य सरकार के अधिकारियों और कर्मचारियों ने कई जगहों पर पौधा रोपण का कार्य किया है यह सभी जानते और मानते हैं। मौजूदा समय में चल रहे पौधरोपण अभियान में रेल कर्मचारी भी धरती को हरा भरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे शहडोल के लोको रनिंग स्टाफ के अगुवाई में आज नॉर्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट में पौधा रोपण का कार्यक्रम किया गया जिसमें कई प्रकार के फलों और औषधि रूपी जैसे श्रीफला , हर्रा , बहेरा, गुलमोहर, शीशम , कचनार आदि पौधों को जहां हरियाली वहां खुशहाली का स्लोगन के साथ रोपित किया गया
नॉर्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट के तत्वावधान में रेल अधिकारियों की उपस्थिति एवं मार्ग दर्शन में हरिहर धरती दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे शहडोल द्वारा किया गया ताकि आगामी पीड़ी को ग्लोबल वार्मिंग से बचाया जा सके और लोगों को पर्यावरण और पेड-पौधो के हमारे जीवन महत्व को बताया जा सके। रेलवे पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण को एक अभियान और मुहिम बनाए हुए है।
इनकी रही उपस्तिथि
हरिहर धरती SECR के कार्यक्रम में मुख्य रूप से DMO कुणाल जैन,ADEE चंद्रभानु कुमार सिंह,ADEN पंकज कुमार,SSE नंदकिशोर,CCC कमलेश वर्मा AILRSA के नेता जग नारायण सिंह, श्रमिक यूनियन के महामंत्री मनोज बेहरा, कांग्रेस यूनियन से बालकृष्ण बंगारी, एससीएसटी यूनियन से लोकेश मीना, नॉर्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट के सचिव पी श्रीनिवास राव के साथ बड़ी संख्या में रेल्वे रनिंग स्टाफ रहे उपस्थित
अजय पाल
Leave a comment