महू मध्य प्रदेश
एक नेत्रहीन बालक युवराज को गाने बजने का बहुत शोक है अन्य कार्य नहीं कर सकता है इसलिए स्व अर्जन (रोजगार) हेतु एक ढौलक क्लब द्वारा प्रदान की इस अवसर पर सचिव मधू जैन कोषाध्यक्ष प्रीति जैन ने क्लब की भरपुर प्र्शन्शा करते हुए कहा कि महू चाँदनी का नाम डिस्ट्रिक्ट व मल्टिपल में बड़े ही गर्व से लिया जाता हैं कार्यकम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष किरण शुक्ला ने की व ध्वज वन्दना का वाचन कीर्ति श्रीवास्तव ने किया अतिथी हेमलता paatidaar के साथ स्वागत कोषाध्यक्ष अंजलि शर्मा मधू कोठारी हेमलता अग्रवाल चंदा नीम,dr लक्ष्मी दुबे ,रंजना अखिलेश शर्मा ने किया 9 नये स्फ्स्यॉ को शपथ भी दिलवाई कार्यकम का संचालन पायल परदेशि ने किया आभार स्योजिका शोभा वयास ने माना सह्भोज के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ l
रिपोर्ट-अनिल भंडारी इंदौर 94250 59410
Leave a comment