रायपुर छत्तीसगढ़
“हौसला है तुममें, उड़ान भर लो,”
*पूरा आसमान तुम्हें निहारता है”
लीनेस क्लब रायपुर की लीनेस बहनों ने प्रज्ञा मूक-बधिर स्कूल (डी.डी.यू.रायपुर) के बच्चों के हौसले को जगाने हेतु उत्कृष्ट कार्यक्रम का आयोजन किया, जिस कार्यक्रम में वहां के बच्चों का नि:शुल्क आई चेक-अप अरविन्दों नेत्र चिकित्सालय के द्वारा किया गया, जिसमें 61 बच्चे लाभान्वित हुए। उनके उड़ान को लक्ष्योन्मुख करने रिटायर्ड एडिशनल कमिश्नर डॉ जे.के.डागा जी ने कहा कि “समस्या पर ध्यान न दें समाधान पर ध्यान दें,यदि समस्या पर ध्यान देंगे तो समस्या बनी रहेगी उन्होंने बच्चों से कहा कि आप सभी को दिव्य अंग प्राप्त हैं स्वयं को पहचाना है।
लीनेस अध्यक्ष ली.वंदना ठाकुर जी ने कहा कि विवेकानंद जी हमारे आदर्श रहे हैं,उनके अनुसार हमें जागना है और पूरी शक्ति व लगन से मंजिल को पाना है। उन बच्चों को अभिप्रेरित करने लीनेस क्लब की पी.डी.पी.ली.जया सूर जी, ली.डॉ.कमल वर्मा जी,ली.सुधा सक्सेना जी,ली. डॉ. वंदना ठाकुर जी(अध्यक्ष),ली.संध्या अग्रवाल जी(सचिव)ली.नीना खुराना जी(कोषाध्यक्ष)शाला की प्राचार्या श्रीमती श्वेता भोसले जी व समस्त शालेय शिक्षक गणों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
समस्त जानकारी
क्लब की मीडिया प्रभारी लीनेस प्रियंका मिश्रा द्वारा दी गई।
रिपोर्ट-मयंक श्रीवास्तव
Leave a comment