Policewala
Home Policewala लीनस क्लब शहडोल डायमंड का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
Policewala

लीनस क्लब शहडोल डायमंड का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

शहडोल

रविवार को होटल श्रीराज रेजीडेंसी में लीनस क्लब शहडोल डायमंड का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। साथ ही क्लब ने राष्ट्रीय स्तर में चयनित बास्केटबॉल की टीम को स्मृति चिन्ह एवं माल्यार्पण कर सम्मान किया। सम्मानित टीम में तृप्ति शर्मा, अनुष्का करांगले, कृपा गुप्ता, दिशी त्रिपाठी, आरती गुप्ता, श्रुति गुप्ता एवं खुशी त्रिपाठी शामिल रही। कार्यक्रम का शुभारंभ लीनस प्रियंका गौतम के द्वारा गणेश वंदना के साथ किया गया. साथ ही राष्ट्रगान किया गया पूर्व एरिया ऑफिसर लीनस ममता जैन द्वारा नवनियुक्त अध्यक्ष लीनस रिंकी दुबे, सचिव लिनस मेघा गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष लीनस अंजलि उदानियां को समर्पण संग सेवा भाव के साथ शपथ दिलाई गई। चार्टर अध्यक्ष लीनस श्वेताजलि पाठक पूर्व सचिव लीनस शोभना वशिष्ठ, पूर्व एरिया एडवाइजर लीनस शोभा रतनम, लीनस शहडोल ग्रेट से आई सचिव लीनस देवनिधि सिंह का स्वागत के साथ साथ सम्मान किया गया। नए मेंबरों को भी शपथ दिलाई गई अध्यक्ष लीनस रिंकी दुबे द्वारा बीओडी का भी गठन किया गया। तत्पश्चात मौली गुप्ता के द्वारा एकल नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गई विभिन्न प्रकार के गेम खिलाए गए लीनस पुष्पा द्विवेदी का जन्मदिन मनाया गया। कार्यक्रम में भारी संख्या में लीनस बहने उपस्थित थी अंत में सचिव लीनस मेघा गुप्ता द्वारा आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया गया एवं मंच संचालन प्रियंका गौतम द्वारा किया गया।
इस दौरान पुष्पा द्विवेदी, नीलम चतुर्वेदी, प्रियंका गौतम, निहारिका गौरी सिंह राणा, आरती सिंह, डॉ पूजा दुबे, तरुणा गुप्ता, आशा खरया, ऋतु मुंद्रा, दिशा मुंद्रा, पूजा मेहंदीरत्ता, शिवांगी ताम्रकार, उषा गोस्वामी, पुष्पा शर्मा, ऋतु लखोटिया, मधुश्री रॉय, सुनीता मिश्रा, उषा गोस्वामी, सुच्ची अरोरा, श्वेता डालमिया, स्वीटी अग्रवाल, दीक्षा द्विवेदी एवं प्रभा मिश्रा शामिल रहें।

अजय पाल

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

श्री राजपूत करणी सेवा की आवश्यक बैठक मानपुर में

शहडोल मध्य प्रदेश शहडोल। श्री राजपूत करणी सेना के प्रदेश स्तर के...

नगर पालिका मंदिर हसौद वार्ड 6 में चित्रकला प्रतियोगिता

रायपुर रचनात्मकता को तलाशने और प्रोत्साहित करने तथा उन्हें एक मंच प्रदान...