राष्ट्रीय समाचार
रायपुर
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में लिफ्ट के अंदर बैटरी ले जाने से बैटरी के फटने से शख्स की मौत होने का वीडियो अभी का नहीं है। यह मार्च से लेकर अक्टूबर और नवंबर 2021 में भी वायरल हो चुका है। यह घटना चीन की गंजाऊ सिटी में अक्टूबर 2021 की बताई जा रही है, एवं इसक अनुसार इस घटना में मरने वाले का नाम शेन था।
अभी वायरल वीडियो में बैटरी में आग लगने की वजह लिफ़्ट में इलेक्ट्रो मैग्नेटिक फील्ड बनना बताया जा रहा है, और कहा जा रहा है कि बैटरी लेकर लिफ्ट में नहीं चढ़ना चाहिए । पर इसका वास्तविक कारण बैटरी की ख़राब गुणवत्ता है। इस संबंध में टेक एक्सपर्ट अमित भवानी का कहना है कि आजकल हर व्यक्ति कम से कम एक मोबाइल अपने पास रखता है जिसमें बैटरी तो लगा ही रहती है। अब एक लिफ्ट में कई लोग कई बार एक साथ चलते हैं । तो अगर बैटरी से ऐसा कोई ख़तरनाक इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड बनता तो फिर रोज दुर्घटना होती। साथ ही उन्होंने चेताया भी, कि खराब बैटरी लेकर किसी भी छोटी जगह में जाने से बचना चाहिए, क्योंकि बैटरी के गर्म होने से उसमें आग लगने का ख़तरा हो सकता है। उन्होंने कहा कि बैटरी के साथ सावधानी जरूर रखें क्योंकि वो कोई खेलने की चीज नहीं होती।
( राजीव खरे राष्ट्रीय ब्यूरो)
Leave a comment