पुलिस अधीक्षक टीकमगढ रोहित काशवानी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम एवं एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में अवैध रेत परिवहन को रोकने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना प्रभारी लिधौर संतोष चौरसिया के नेतृत्व में एक पुलिस टीम द्वारा दिनांक 29/04/23 को मुखविर की सूचना पर आरोपी चालक भानू उर्फ भान पिता आशाराम कुशवाहा उम्र 20 साल निवासी पठा मोहल्ला लिधौरा थाना लिधौरा को अबैध रेत चोरी कर परिवहन करते हुये रेंज मोहल्ला लिधौरा में बिना नम्बर के नीला रंग का पावरट्रैक 434 ट्रैक्टर को मय रेत से भरी ट्राली को जप्त कर आरोपी चालक उपरोक्त के विरूद्ध अप0क्र0 89/23 धारा 379 ता०हि० का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी लिधौरा निरी0 संतोष चौरसिया, उनि0 रामसिया चौधरी, सउनि0 रविन्द्र दीक्षित, प्र०आर० 112 राजेश कुमार, आर0 138 ललित, आर0 733 गनपत, आर0 676 विनोद, आर0 511 बृजेन्द्र, आर0 389 बृजप्रताप, म०आर०659 मनीषा वर्मा, एनआरएस धर्मेन्द्र राजपूत का सहराहनीय योगदान रहा।
Leave a comment