कटनी मध्य प्रदेश
खितौला थाना अंतर्गत सकरी मोहल्ला में रहने वाले रमेश कुमार राठौर ने रिपोर्ट दर्ज कराई की उसके पुत्र विपिन राठौर जो की 21 वर्ष का है 15 जनवरी को घर से परिजनों से गुस्सा होकर लापता हो गया है परिजनों द्वारा विपिन राठौर की जानकारी रिश्तेदारों जानकारी और क्षेत्र में ली कहीं पता न चलने पर पिता द्वारा थाने में गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराई गई वही पिता ने बताया कि उसका पुत्र विपिन मानसिक रूप से बीमार है जिस किसी सज्जन को लापता विपिन राठौड़ की जानकारी प्राप्त हो खितौला थाने में संपर्क कर सकते हैं वहीं पुलिस द्वारा भी गुमशुदा युवक की तलाश की जा रही है
सौरभ गर्ग ब्यूरो कटनी
Leave a comment