इंदौर मध्य प्रदेश
महाराष्ट्र सरकार में जैन माइनॉरिटी इकनोमिक डेवलपमेंट कारपोरेशन के राज्य मंत्री ललित गाँधी का इंदौर एअरपोर्ट पर आगमन हुआ , वहा पर आल इंडिया जैन माइनॉरिटी फेडरेशन एवं प्रीमियम मैंन सोशल ग्रुप , अणु मित्र मंडल आदि संस्थाओ की और से भव्य स्वागत किया गया | राजेश जैन युवा ने बताया कि ललित सा. गाँधी को महाराष्ट्र सरकार ने जैन माइनॉरिटी इकनोमिक डेवलपमेंट कारपोरेशन का अध्यक्ष बनाकर राज्य मंत्री का दर्जा दिया है इंदौर विमानतल पर समक्षिप्त उद्बोधन देते हुए गाँधी ने बताया कि उक्त मंत्रलाय में साधू-संतो की सेवा , जैन भवनों का रख – रखाव एवं समाज के कल्याण की कई योजनाए हेतु महाराष्ट्र सरकार द्वारा 500 करोड़ रुपए का बजट भी स्वीकृत किया गया है | कार्यक्रम का संचालन सुभाष वन्यायक्या ने किया और आभार देवेन्द्र गादिया ने माना | उक्त अवसर पर आशीष कीमती , मनीष कोचर , महेंद्र बाफना , मानमल मेहता , मनोहरलाल भटेवरा , दीपक जैन , निलेश भंडारी , सुमित चोपडा महिला प्रकोष्ट से अलका गादिया सहित सेकड़ो की संख्या में समाजजन ने स्वागत किया वे एअरपोर्ट से सीधे जावरा की और प्रस्थान कर गए |
राजेश जैन युवा (9425065959) रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment