जिले में 2445 परिवार को 100 दिवस में बने लखपति दीदी
जगदलपुर 25 अगस्त 2024/ दिनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन भारत सरकार द्वारा 25 अगस्त 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश के 11 लाख परिवार को लखपति पहल दीदी के तहत लखपति परिवार और लखपति सीआरपी को सम्मान पत्र वितरण का कार्यक्रम जलगांव महाराष्ट्र में रविवार को संपन्न किया गया । इसी परिपेक्ष्य में रविवार को बस्तर जिले में 2445 परिवार को 100 दिवस में बने लखपति दीदी जो कृषि आधारित, पशुपालन आधारित, मत्स्य पालन, हस्तशिल्प, उद्यम आधारित, वनोपज आधारित, मनरेगा जैसे गतिविधि करते हुए एक लाख से अधिक आय अर्जित किए है। 50 से अधिक लखपति सीआरपी जो लखपति बनाने के लिए समूह सदस्य को प्रेरित किए है उन को सम्मान पत्र वितरण बस्तर जिले के समस्त विकासखंड के संकुल संगठन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जिला पंचायत सीईओ श्री प्रकाश सर्वे ने प्रमाण पत्र वितरण किए ऐसे ही सभी विकासखंड के जनपद सीईओ और जनपद स्तर के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे और सम्मान पत्र वितरण किया गया, साथ ही एनआरएलएम में पदस्थ डीपीएम, बीपीएम, वाई पी , एसी, पीआरपी, आरबीके, सक्रिय महिला और समूह के सदस्य भी शामिल हुए।
पुलिस वाला न्यूज़ बस्तर संभाग रिपोर्टर
Leave a comment