इन्दौर, मध्यप्रदेश।
पुलिस आयुक्त नगरीय इन्दौर मकरंद देऊस्कर द्वारा इन्दौर कमिश्नरेट में शहर में बढ़ते अपराधों की रोकथाम , विभिन्न अपराधो के निकाल और लूट, अमानत में खयानत व अन्य अपराधों में फरार आरोपी बदमाशो की पतारसी एवं धरपकड़ हेतु इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया है।
उक्त निर्देशों के अनुक्रम में जोन जोन २ पुलिस के द्वारा निरंतर कार्यवाही की जा रही है। इस तारतम्य में विजयनगर थाने को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। घटना इस प्रकार है कि आवेदक गोविंद एवं अन्य के द्वारा थाना विजयनगर में शिकायत आदेवन पत्र दिया था की अनावेदकगण द्वारा किराए पर कीमती वाहनों को ले जाया जाता है फिर न ही वाहन का किराया दिया गया न ही वाहन का कुछ पता चल रहा है । उक्त आवेदनों पर से थाना विजयनगर पर अपराध क्रमांक 476/23 धारा 406, 420,34 ipc का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । प्रकरण की विवेचना के दौरान 4 आरोपियों को तत्परता से पकड़ा गया:
– आरोपी क्रमांक 1 निवासी न्याय नगर इंदौर
– आरोपी क्रमांक 2 निवासी शंकराचार्य नगर भोपाल
– आरोपी क्रमांक 3 निवासी ऐशबाग स्टेडियम रोड भोपाल
– आरोपी क्रमांक 4 निवासी शंकराचार्य नगर भोपाल।
आरोपीगणों से प्रकरण में गबन किए गए कुल 7 कीमती फोर व्हीलर वाहनों जप्त किए गए जिनके क्रमांक इस प्रकार हैं – 1. महिंद्रा xuv CG04HK2006, 2. मारुति बलेनो MP09WC7841, 3. मारुति शिफ्ट MP15 ZB 2335, 4. MP13CE4204, 5. shift MP07CB 4267, 6. SHIFT MP09ZM 0352 7. महिंद्रा xuv mp07cf3230 । प्रकरण में विवेचना के दौरान धारा 467,468 IPC का इजहाफा किया गया है। आरोपीगण के और पूछताछ की जा रही है ।
सराहनीय भूमिका – निरीक्षक रवींद्र सिंह गुर्जर , सहायक उप निरी देवेंद्र सेंगर, आरक्षक राधेश्याम, आर धर्मेंद्र, आर सर्वेश आर रवि , जितेंद्र की सराहनीय भूमिका रही है ।
रिपोर्ट संजय वर्मा
Leave a comment