महाशिवरात्रि पर आज ग्यारह कुंडीय रुद्र महायज्ञ
राजपुर
महाशिवरात्रि पर्व को लेकर नगर के निकट पहाड़ी पर विराजमान रोसेश्वर महादेव धाम में पांच दिवसीय लघु रुद्र अभिषेक चल रहा है।वही महाशिवरात्रि पर्व के दिन शुक्रवार को ग्यारह कुंडीय रुद्र महायज्ञ का आयोजन भी होगा।रोसेश्वर धाम से जुड़े रणछोड़ पटेल और मनोहर कुशवाह ने बताया की विश्व कल्याण, पर्यावरण एवं गौ माता रक्षार्थ प्रतिवर्ष रोसेश्वर धाम पर पांच दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान किए जाते हैं। पपू राधवेन्द्रानंद जी महाराज के सानिध्य में काशी से पधारे आचार्य पंकज मोहन शास्त्री द्वारा पांच दिवसीय लघुरुद्र अभिषेक और महाशिवरात्रि पर ग्यारह कुंडीय रुद्र महायज्ञ किया जा रहा है।इस बार महाशिवरात्रि पर वन्देमातरम पर्यावरण एवं सामाजिक विकास समिति द्वारा अभिमन्त्रित रुद्राक्ष का वितरण किया जाएगा।साथ ही यज्ञ में हिन्दूराष्ट्र के लिए विशेष आहुतियां दी जाएंगी। अनुष्ठान करा रहे आचार्य पंकज मोहन शास्त्री ने बताया कि ग्यारह कुण्डीय रुद्र महायज्ञ के लिए प्रधान कुंड के साथ योनि कुंड,अर्धचन्द्र, त्रिकोण, वृत,पद्म,षटकोण,अष्टकोण एवं आचार्य कुंडों का निर्माण कर विविध कुंडो में अलग अलग कामना के अनुसार यजमान जोड़ो तैयार किया गया है, जिसमें विशेष संतान प्राप्ति एवं विवाह के लिए योनि कुंड,राजनीतिक लाभ के लिए त्रिकोण, लक्ष्मी प्राप्ति के लिए पद्म कुंड आदि कुंडो में दुर्लभ जड़ीबूटियों के द्वारा यज्ञ हवन कराया जाएगा।
रिपोर्ट- अर्श खान
Leave a comment