इंदौर मध्यप्रदेश
आरोपियों के कब्जे से लूटी गई होण्डा सीबी शाइन मोटर सायकल जप्त।
आरोपी मोटर साइकिल लूटने के बाद उसकी नंबर प्लेट निकालकर चला रहे थे गाड़ी।
इंदौर – पुलिस थाना द्वारकापुरी पर दिनांक 28.03..2023 को फरियादी मनोज यादव के द्वारा रिपोर्ट किया गया कि रविवार के दिन दिनांक 26.03.2023 के शाम करीबन 07.30 बजे से 08.00 बजे के बीच की बात है मैं मेरी मोटर सायकल MP09VW2648 से रंगवासा से काम कर केट रोड होता हुआ अपने घर माली मोहल्ला जा रहा था। रास्ते में दिग्विजय मल्टी के थोडा पहले पहुंचा की मुझे टायलेट लगी। मोटर सायकल को रोड के साइड में खडी कर टायलेट करने चला गया। उसी समय मेरा फोन आया तो मैं मोटर सायकल पर बैठकर फोन पर बात करने लगा। मोटर सायकल चालू थी। इतने में पीछे से पैदल पैदल दो व्यक्ति आए। जिनकी उम्र करीबन 30-35 साल होगी, एक व्यक्ति ने मुझे दो चनकट मार दिया जिससे मैं मोटर सायकल से गिर गया और दूसरे व्यक्ति पत्थर उठाकर मेरी तरफ लपका जिससे मैं डरकर पीछे भागा तो दोनों व्यक्ति मेरी मोटर सायकल मुझसे छीनकर भाग गए। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध धारा 392 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
उक्त प्रकार के प्रकरण प्रकरण में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा आ गए दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुक्रम में, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-4 अभिनय विश्वकर्मा व सहायक पुलिस आयुक्त बी. पी. एस. परिहार द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर थाना प्रभारी द्वारकापुरी के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम का गठन कर आरोपियों की तलाश फुटेज व पुराने अपराधियों से पूछताछ के आधार पर करने के निर्देश दिये ।
पुलिस टीम ने द्वारकापुरी क्षेत्र के तमाम स्थानों के फुटेज खंगाले गए, इस प्रकार के अपराधों में संलिप्त पुराने अपराधियों से पूछताछ की गई। इसी के परिणामस्वरूप दिनांक 07.04.2023 को फुटेज व मुखबिर सूचना के आधार पर दो संदेही 1. सूरज पडयार नि. दिग्विजय मल्टी इंदौर व 2. राहुल चौहान नि. दिग्विजय मल्टी इंदौर*को पकड़कर बारीकी से पूछताछ की गई तो उन्हें उक्त मोटरसाइकिल लूटने की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। जिस पर उक्त आरोपी सूरज की निशानदेही पर उसके घर से बिना नंबर प्लेट लगी लूटी गई मोटर सायकल (जो कि फरियादी की होण्डा सीबी शाइन नंबर MP09VW4248 कीमती 50000 रुपये) तथा आरोपी राहुल की निशानदेही पर उसके घर से मोटर सायकल की दोनों नंबर प्लेट जप्त की गई।
पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है और उनसे अन्य वारदातों आदि के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी द्वारिकापुरी अलका मेनिया उपाध्ये, उप निरीक्षक अशरफ अली अंसारी, प्र.आर. 2958 प्रदीप बघेल, आर. 162 राकेश , आऱ.3234 स्वदीप सिंह आर. 1626 राजाराम एवं डीसीपी जोन 4 कार्यालय में पदस्थ आरक्षक 1956 आशीष शुक्ला की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
रिपोर्ट संजय वर्मा
Leave a comment