पन्ना मध्यप्रदेश
16/04/2025 को वीरचन्द यादव उर्फ कल्लू यादव निवासी डोहली ने थाना रैपुरा में रिपोर्ट की के उसकी व उसके परिवार की कुल 17 नग भैस एवं पड़ा जिनकी कीमत लगभग 05 लाख रुपये तक है को अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना रैपुरा में अज्ञात आरोपियो के विरुद्ध अप. क्र 77/25 धारा 303(2) बीएनएस कायम किया गया।।
मुखबिर से सूचना प्राप्त होने के 24 घंटे के अन्दर ही मामले में शामिल 02 संदिग्ध व्यक्तियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया एवं पूँछताछ की। व्यक्तियों द्वारा पूँछताछ करने पर घटना स्वीकार की गयी एवं पुलिस द्वारा घटना में चोरी किये गये सभी मवेसियों को बरामद किया गया।।
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी रैपुरा उ.नि. सतोष सिंह, सउनि यशवंत सिह, प्र आर नीरज वागरी, आर राजेश पटेल, राहुल सिह एवं आलोक सिह का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उक्त पुलिस टीम को कार्य की सराहना करते हुये पुरुस्कृत किये जाने की घोषणा भी की गयी।।
Leave a comment