Policewala
Home Policewala रेल्वे स्टेशन राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई सम्पन्न
Policewala

रेल्वे स्टेशन राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई सम्पन्न

रेल मंडल जबलपुर मध्यप्रदेश

कर्मचारी प्रश्न मंच की माँग

जबलपुर कटनी स्टेशन पर स्टेशन प्रबंधक कार्यालय में श्री संजय दुबे, स्टेशन प्रबंधक व अध्यक्ष स्टेशन राजभाषा कार्यान्वयन समिति कटनी जं. की अध्यक्षता तथा श्री डी.के.शुक्ला, राजभाषा अधिकारी, जबलपुर मंडल के मुख्य आतिथ्य में स्टेशन राजभाषा कार्यान्वयन समिति की जून समाप्त तिमाही की समीक्षा हेतु राजभाषा तिमाही समीक्षा बैठक संपन्न हुई ।
इस अवसर पर संचालन करते हुए समिति संयोजक (सचिव) श्री चन्द्रेश कुमार (कार्यालय अधीक्षक) ने अपने स्वागत उदबोधन में मुख्य अतिथि श्री डी.के.शुक्ला, राजभाषा अधिकारी, श्री संजय दुबे, समिति अध्यक्ष/स्टेशन प्रबंधक, मंडल के राजभाषा विभाग से पधारे वरिष्ठ अनुवादक गण किशोर कुमार साहू एवं नवीन कुमार सहित सभी सदस्यों, कार्यालय प्रभारियों व प्रतिनिधियों का बैठक में हार्दिक स्वागत करते हुए बताया कि स्टेशन प्रबंधक -कटनी जं. के द्वारा कटनी में राजभाषा प्रयोग प्रसार की स्थिति संतोषप्रद है। उन्होंने अपनी सचिव की रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा सदस्यों से भविष्य में भी बैठक की मानक कार्यसूची में शामिल सभी मदों पर अपेक्षित अनुपालन करने का निवेदन किया।
समिति अध्यक्ष ने अपने उदबोधन में बताया कि मंडल रेल प्रबंधक महोदय ने मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक में निर्देश दिए हैं कि, सभी नाम/पदनाम/सूचना बोर्ड आदि द्विभाषी बनाए जाएं तथा मूल पत्राचार हिंदी में करें और हिंदी पत्रों के उत्तर अनिवार्य रूप से हिंदी में दें अतः सभी इसका अनुपालन सुनिश्चित करें। उन्होंने विभिन्न कार्यालयों में राजभाषा प्रयोग-प्रसार का वातावरण निर्मित करने के लिए, समय-समय पर प्रश्नमंच, ख्याति प्राप्त साहित्यकारों की जयंतियों आदि आयोजित करने की मांग की।


मुख्य अतिथि व राजभाषा अधिकारी श्री डी.के.शुक्ला ने अपने उदबोधन में बताया कि राजभाषा नियम 1976 के अनुसार, जबलपुर मंडल का संपूर्ण क्षेत्र ‘क’ क्षेत्र में आता है. अतः हमारे लिए सभी मदों के लिए, शत-प्रतिशत कार्य हिंदी में किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
मैं चाहूँगा कि जिन फाइलों/रजिस्टरों/डायरियों/सेवा पंजियों के शीर्षक अभी भी केवल अंग्रेजी में हैं,उन्हें द्विभाषी करवा लिया जाय तथा उनमें प्रविष्टियां हिंदी में की जाएं। सभी प्रकार के आवेदन-पत्र केवल हिंदी में ही स्वीकार किए जाएं।
मैं टिकट जांच स्टाफ से यह अपेक्षा करूंगा कि, बी.पी.टी./ई.एफ.टी. बनाते समय स्टेशन कोड अंग्रेजी में लिखें परंतु, यात्री के नाम-पता. आदि अनिवार्य रूप से हिंदी में ही लिखें।


वरिष्ठ अनुवादक किशोर कुमार साहू ने कटनी जं. एवं कटनी मुड़वारा स्टेशनों पर कर्मचारियों की वाक क्षमता उन्नयन हेतु सितंबर में आयोजित होने वाली हिंदी वाक प्रतियोगिता की तिथि, समय व निर्धारित विषय की जानकारी दी तथा बताया कि राजभाषा मास के दौरान कर्मचारी प्रश्नमंच का आयोजन किया जाएगा जिसकी तिथि बाद में घोषित की जाएगी। जबलपुर मंडल से प्रकाशित होने वाली राजभाषा पत्रिका ‘प्रगति-पथ’ का आगामी 18 वां अंक शीघ्र ही प्रकाशित होने वाला है। आप सभी अपनी रचनाएं, कविताएं, कहानियां और तकनीकी लेख इस पत्रिका के लिए दे सकते हैं। प्रकाशित की जाने वाली रचनाओं हेतु मानदेय दिया जाएगा।
वरिष्ठ अनुवादक नवीन कुमार ने सचिव की रिपोर्ट पर विभिन्न कार्यालयों से प्राप्त तिमाही रिपोर्ट पर समीक्षा की जिस पर राजभाषा अधिकारी द्वारा सम्बंधितों को निदेशित किया गया तथा नियमित रूप से बैठक आयोजन व कार्यवृत समय पर जारी करने हेतु समिति अध्यक्ष को हार्दिक बधाई दी।
इस बैठक में बी.पी. सिंह-मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक, घनश्याम प्रसाद-सीपीएस, दिलीप कुमार बादानी-सीआरएस, अर्जुन शर्मा-जेई (इले.), संजय कुमार-स्टेशन प्रबंधक(वाणिज्य), चन्दन प्रसाद प्रजापति-कर्मचारी कल्याण निरीक्षक, जयदीप कुमार-वसेइंजी(क.वि.), दिनेश कुमार जाटव -मु.गाड़ी परीक्षक, संदीप कुमार लौवंशी-व पैसेंजर ट्रेन मैनेजर, बलबंत सिंह बजेठा-उप स्टेशन अधीक्षक, संजीव कुमार-मुख्य कल्याण निरीक्षक सहित अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में समिति सचिव ने अध्यक्ष की अनुमति से धन्यवाद ज्ञापन व बैठक समापन की घोषणा की।

जबलपुर से संवाददाता नरेश चौधरी की रिपोर्ट

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Related Articles

गैंग 4141 के सरगना संजू सारंग ने अपने साथियों से तिलवारा में चलवाई थी गोली

  👉 गैंग के सरगना संजू सारंग सहित गैंग के 05 साथी...

1971 युद्ध के वीर योद्धा विंग कमांडर एमबी ओझा का निधन, विधायक पुरन्दर मिश्रा ने दी श्रद्धांजलि

रायपुर रायपुर निवासी, 1971 के युद्ध के नायकों में शामिल, विंग कमांडर...

3 जनवरी को आएगी छत्तीसगढ़ी मूवी संगी रे लौट के आजा

आज तुलसी विवाह के दिन एक वहुप्रतीक्षित छत्तीसगढ़ी फिल्म जिस फिल्म का...