Policewala
Home Policewala रेलवे स्टेशन राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक सम्पन्न
Policewala

रेलवे स्टेशन राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक सम्पन्न

जबलपुर मध्यप्रदेश
जबलपुर रेल मंडल

राजभाषा प्रगति सम्बन्धी निरीक्षण किया गया

जबलपुर । आज दमोह स्टेशन पर स्टेशन प्रबंधक कार्यालय में श्री मुकेश कुमार जैन, स्टेशन प्रबंधक व अध्यक्ष स्टेशन राजभाषा कार्यान्वयन समिति दमोह की अध्यक्षता तथा श्री डी.के.शुक्ला, राजभाषा अधिकारी, जबलपुर मंडल के मुख्य आतिथ्य में स्टेशन राजभाषा कार्यान्वयन समिति की जून समाप्त तिमाही की समीक्षा हेतु राजभाषा तिमाही समीक्षा बैठक संपन्न हुई ।


इस अवसर पर समिति संयोजक (सचिव) श्री साहिब सिंह (कार्यालय अधीक्षक) ने अपने स्वागत उदबोधन में मुख्य अतिथि श्री डी.के.शुक्ला, राजभाषा अधिकारी, श्री मुकेश जैन, समिति अध्यक्ष/स्टेशन प्रबंधक, मंडल के राजभाषा विभाग से पधारे वरिष्ठ अनुवादक श्री किशोर कुमार साहू सहित सभी सदस्यों (कार्यालय प्रभारियों)/प्रतिनिधियों का बैठक में हार्दिक स्वागत करते हुए बताया कि स्टेशन प्रबंधक दमोह के कुशल नेतृत्व में दमोह में राजभाषा नीतियों का प्रभावी कार्यान्वयन उत्तरोत्तर प्रगति पर है। समिति अध्यक्ष ने अपने उदबोधन में बताया कि मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक में निर्देश दिए गए हैं कि, सभी नाम/पदनाम/सूचना बोर्ड आदि द्विभाषी बनाए जाएं तथा मूल पत्राचार हिंदी में करें और हिंदी पत्रों के उत्तर अनिवार्य रूप से हिंदी में दें अतः सभी इसका अनुपालन सुनिश्चित करें।
मुख्य अतिथि व राजभाषा अधिकारी श्री डी.के.शुक्ला ने अपने उदबोधन में बताया कि हमारा मंडल राजभाषा प्रयोग प्रसार की दृष्टि से ‘क’ क्षेत्र में स्थित है, अधिकांश कर्मचारियों की मातृभाषा हिंदी ही है। जबलपुर मंडल को रेलवे बोर्ड द्वारा आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी चल वैजयंती पुरस्कार प्राप्त हुआ है जिसके लिए सभी को बधाई और आशा है सभी सम्मिलित प्रयासों से राजभाषा के प्रयोग प्रसार को और बढ़ाएंगे।


बैठक का संचालन करते हुए राजभाषा विभाग के वरिष्ठ अनुवादक श्री किशोर कुमार साहू ने मंडल से प्रकाशित होने वाली राजभाषा पत्रिका में लेख, कहानी, कविता व अन्य रचनाओं को प्रकाशन हेतु देने का निवेदन किया तथा बताया कि प्रकाशन उपरांत इसके लिए मानदेय भी दिया जाता है तथा सभी से राजभाषा प्रयोग प्रसार में अभिबृद्धि की अपील की।
इस बैठक में उप निरीक्षक रेल सुरक्षा बल -जितेंद्र देव मिश्रा, कल्याण निरीक्षक- विश्वदीप ठाकुर, मुख्य टिकट निरीक्षक-रतनलाल अहिरवार, सीबीपीएस-पंकज तिवारी, स्टेशन प्रबंधक(वाणिज्य)-राजेश सहगल , यातायात निरीक्षक-जलसिंह मीणा , कनिष्ठ इंजीनियर(विद्युत) -आशीषन मिंज, कनिष्ठ इंजीनियर(कैरिज एवं वैगन)-प्रवीण कुमार, शंटिंग मास्टर -शब्बीर अली व विनोद श्रीवास्तव , मुख्य कार्यालय अधीक्षक-ए.पी.अठया, कार्यालय अधीक्षक- शेख जाहिरा व रामधन मीणा एवं अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में राजभाषा विभाग के प्रेक्षक वरिष्ठ अनुवादक किशोर कुमार साहू ने सभी का आभार प्रर्दशन व धन्यवाद ज्ञापन किया।
इस अवसर पर राजभाषा अधिकारी द्वारा राजभाषा प्रगति निरीक्षण भी किया।

जबलपुर से संवाददाता नरेश चौधरी की रिपोर्ट

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी

चंदेरी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई चंदेरी द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जयंती के...

इंदौर के धोबी घाट पर धोबी समाज के लोगों की हुई बैठक हिंदूवादी भी हुए शामिल

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर के महापौर द्वारा धोबी घाट पर क़र्बला कमेटी...