बनखेड़ी,नर्मदापुरम मप्र।
बनखेड़ी रेलवे फाटक क्रॉस कर सफर करने वाले यात्रियों को अगले चार दिन कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. बनखेड़ी रेलवे फाटक मेंटेनेंस के कारण आज से चार दिन के लिए बंद कर दिया गया है. इस दौरान सड़क मार्ग भी पूरी तरह से बंद रहेगा. वाहन चालकों को अन्य वैकल्पिक मार्गों से गुजरना होगा।
आप आपको ज्ञात हो कि बनखेड़ी तहसील के अंतर्गत लगभग 125 गांव आते हैं जिनमें लगभग 25 गांव मार्केट के उस तरफ है और 100 गांव रेल फाटक के इस तरफ है,दीपावली का त्यौहार बाजार होने के कारण लोगों को खरीददारी करने के लिए बाजार जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वैकल्पिक मार्ग भी सकरें होने के कारण लोगों को ट्रैफिक की समस्या से जूझना पड़ रहा है इमरजेंसी सेवा वाहन स्कूली बस, एंबुलेंस फायरविग्रेड भी काफी परेशानियां का सामना कर सेवा देने प्रयास रत देखे जा रहे हैं। थाने में ट्रैफिक पुलिस व्यवस्था नहीं होने के कारण रास्तों से अनभिज्ञ बाहरी मुसाफिरों का गंतव्य वाले रास्तों पर पहुंचना कठिन हो गया है।वहीं रेलवे इंजीनियर का कहना है कि कार्य को हम जल्द से जल्द काम से कम दिनों में समाप्त करने का पूरा-पूरा प्रयास कर रहे हैं। जल्द ही यातायात सुगम कर दिया जाएगा।
प. म. रे. मंडल के रेलवे फाटक LC 242 splपर 24से 25 अक्टूबर तक रेलवे फाटक पर मेंटेनेंस का काम किया जाना है. इस कारण उक्त सड़क मार्ग चार दिन के लिए पूरी तरह से बंद रहेगा. इस दौरान इस मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालकों को अन्य मार्गों से गुजरना होगा. सीनियर सेक्शन इंजीनियर ने लेटर के माध्यम से जानकारी दी।
रिपोर्ट-रवि देजवार।
Leave a comment