जबलपुर रेल मंडल
जबलपुर। वाणिज्य विभाग जबलपुर रेल मंडल एवं अखिल भारतीय पर्यावरण एवं ग्रामीण विकास संस्थान के द्वारा जबलपुर स्टेशन के सफाई मित्रों का सीनियर डीसीएम डॉक्टर मधुर वर्मा के मार्गदर्शन पर एक विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
इस समारोह में जबलपुर स्टेशन एवं स्टेशन के प्लेटफार्म की साफ-सफाई व्यवस्था को सुसज्जित बनाए रखना एवं स्टेशन पर होने वाली सफाई व्यवस्था के प्रति जागरूकता फैलाने एवं सफाई व्यवस्था को बनाए रखने में विशेष भूमिका एवं सहयोग प्रदान करने वाले जबलपुर स्टेशन के 112 सफाई मित्रों को श्रीफल, रुमाल एवं मिष्ठान वितरण करके उनका सम्मान किया गया एवं उनके इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए उनके कार्य के प्रति निष्ठा बनाए रखना एवं उनका आदर करना चाहिए की बात की गई।
इस अवसर पर स्टेशन निदेशक श्री रामजी लाल यादव, सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री अखिलेश कुमार नायक एवं गुन्नार सिंह, अखिल भारतीय पर्यावरण एवं ग्रामीण विकास संस्थान के अमोर कुमार झा के साथ ही मंडल अन्य अधिकारी, निरीक्षक एवं रेलवे कर्मचारी उपस्थित थे।
संवाददाता नरेश चौधरी की रिपोर्ट
Leave a comment