जबलपुर रेल मंडल मध्यप्रदेश
जबलपुर रेल मंडल और राष्ट्रीकृत केनरा बैंक के बीच आज बुधवार को हुए एक करार में रेलवे कर्मचारियों एवं अधिकारियो के बचत खाते केनरा बैंक में खोलने पर बैंक प्रबंधन द्वारा रेलवे कर्मचारियों को विशेष सुविधाए प्रदान की जाएगी.
इस सम्बन्ध में आज मंडल रेल कार्यालय में एक सादे समारोह में बैंक एवं रेलवे के अधिकारियो की उपस्थिति में श्री सुबोध विश्वकर्मा वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी और केनरा बैंक के एजीएम श्री अंबिका सिंह ने प्रीमियम पैरोल पैकेज का एक एमओयू साइन किया है ।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक श्री विवेक शील सहित अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री सुनील टेलर, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री सुबोध विश्वकर्मा का स्वागत केनरा बैंक के एजीएम श्री अंबिका सिंह ने किया । बैंक अधिकारियों ने एडीआरएम और वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी महोदय का भी स्वागत किया. कार्यक्रम में सभी विभागों के ब्रांच ऑफिसर्स, रेलवे की दोनों मान्यता प्राप्त यूनियन के पदाधिकारी तथा वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित थे । बैंक के अधिकारियों द्वारा एक प्रेजेंटेशन देकर प्रीमियम पैरोल पैकेज के फीचर्स एवं लाभ के संबंध में प्रेजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी गई । हस्ताक्षरित एमओयू के अंतर्गत रेलवे कर्मचारियों को बैंक द्वारा मिलने वाली सुविधाओं के प्रमुख फीचर्स में शून्य रकम पर बचत खाता खोलने की सुविधा, प्रत्येक कर्मचारी का एक करोड़ रूपये का पर्सनल एवं एयर एक्सीडेंटल इंस्योरेंस, परमानेंट डिसेबिलिटी पर 50 लाख का इंस्योरेंस, लाकर सुविधा लेने पर लाकर रेंट पर 25 प्रतिशत का छूट, फ्री एस एम एस सुविधा, एयर पोर्ट पर लाउंज की सुविधा,स्पाउस का बीमा एवं हेल्थ इंस्योरेंस सहित अनेक सुविधाए इस योजना में शामिल की गयी है. जिसका लाभ रेलवे के कर्मचारी अपना खाता केनरा बैंक की किसी भी शाखा में खोलकर प्राप्त कर सकते है.
जबलपुर से संवाददाता नरेश चौधरी की रिपोर्ट
Leave a comment