नारायणपुर
नारायणपुर जवाहर नवोदय विद्यालय नारायणपुर के बावरी कक्षा में छात्र सोमवार को विभिन्न विषयों के मांग सहित अपनी समस्याओं को लेकर रिमझिम बारिश में 8 किलोमीटर पैदल चलकर जिला मुख्यालय पहुंचे थे एक और राज्य के सभी विद्यालयों में कुछ है और बच्चे हरेली त्यौहार परमप्रीत तरीके से मना कर आनंद ले रही है केंद्र सरकार द्वारा संचालित जेएनवी के छात्र अपनी समस्याओं को लेकर जिला अध्यक्ष महोदय से मिलने के लिए पैदल चलकर आने को मजबूर डीजे हालांकि जिलाधीश महोदय से उनकी मुलाकात नहीं हो सकी जिसके बाद बच्चों को पता चला कि आज विधायक नारायणपुर दौरे पर हैं इतना मालूम होने से बच्चों स्थानी विधायक चंदन कश्यप से मिलने पैदल ही निकल पड़े स्कूल के बच्चे को केंद्र सरकार और राज्य सरकार की अधिकारियों में क्या मतलब उन्हें तो कम शिक्षक चाहिए रेस्ट हाउस में विधायक से बात करते हुए छात्रों ने बताया कि विद्यालय खुले काफी दिन हुआ अब तक हमें फिजिक्स के टीचर हमें नहीं मिले बायो एवं केमिस्ट्री के शिक्षकों ने कल ही जोइनिंग की है ऐसे में हमारी पढ़ाई पूरी तरफ से प्रभावित हो रही है इसके बाद पीने का पानी का भी समस्या है प्यूरीफायर रखा गया है लेकिन
पुलिसवाला न्यूज़ नारायणपुर
ब्यूरो गणेश वैष्णव
Leave a comment