गारंटी पीरियड में बदहाल हुई सड़क, नहीं कर रहे सुधार
गोटेगांव के रिमझा चौराहा ओबीसी रोड से नौनी गांव एवं करेलीकला गांव तक पीएम सड़क योजना के तहत सड़क का निर्माण कार्य किया गया था। वर्तमान समय में इस सड़क की हालत खस्ताहाल हो गई है।
जगह-जगह पर गड्ढे निर्मित हो जाने के कारण वाहन वालों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। यह सड़क मार्ग कई जगह पर असमतल हो जाने से कार निकालने वालोें को अत्यंत धीमी गति से वाहन निकालना पड़ता है। कार का पहिया छोटा होने से कार गड्ढे में टकराने की संभावना बनी रहती है।
इस सड़क मार्ग का निर्माण के समय पांच साल की गारंटी अवश्य बताई जाती है। मगर इस गांरटी के समय में क्षतिग्रस्त सड़क का कोई कार्य नहीं किया जाता है। जिसके कारण सड़क पर गड्ढे धीरे-धीरे बड़ा रूप धारण कर लेते हैं। जिसके कारण वाहन निकालने में निर्मित गड्ढे दुखदाई हो गए हैं। इसको सुधारने की दिशा में किसी प्रकार की कोई पहल नहीं की जा रही है।
Leave a comment