Policewala
Home Policewala राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर का ग्राम औढ़ारी में हुआ शुभारंभ
Policewala

राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर का ग्राम औढ़ारी में हुआ शुभारंभ

 

मंडला। पी एम श्री एकीकृत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंगारपुर में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना अंतर्गत युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार, उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन, समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ रानी दुर्गावती विश्विद्यालय जबलपुर के आदेशानुसार तथा जिला संगठक रानी दुर्गावती शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंडला के निर्देशन में और विकासखंड शिक्षा अधिकारी जे एस उइके तथा प्रभारी प्राचार्य जय बैरागी के मार्गदर्शन में और कार्यक्रम अधिकारी अशोक वरकड़े के नेतृत्व में मोहगांव जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत बढ़झर के पोषक ग्राम औढ़ारी में दिनांक 25 मार्च 2025 को राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया ।


राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ में ग्राम के प्रथम नागरिक ग्राम मुकद्दम श्री सुखलाल आमों एवं अन्य गणमान्य नागरिकों व विद्यालय के शिक्षकों की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजन किया गया । कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि और अन्य गणमान्य नागरिकों तथा शिक्षकों के द्वारा युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी एवं महात्मा गांधी जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर का आगाज किया गया । तत्पश्चात आगंतुक अतिथियों का स्वागत और सम्मान कार्यक्रम अधिकारी अशोक वरकड़े तथा अन्य शिक्षकों तथा वालंटियर्स के द्वारा किया गया । अतिथियों के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना की झंडा फहराकर सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया ।
सात दिवसीय विशेष शिविर के प्रथम दिवस पर वालंटियरों के द्वारा आवासीय व्यवस्था की तैयारियां की गई । द्वितीय दिवस पर प्रात: काल में प्रभात फेरी निकाल कर जनजागरुकता का संदेश दिया गया । वालंटियर्स के द्वारा फ्लैग के साथ एनएसएस रैली पोस्ट तैयार किया जाकर आवासीय परिसर की सजावट की गई ।
परियोजना कार्य अंतर्गत बालक आश्रम शाला के आस पास स्वच्छता अभियान अंतर्गत एनएसएस वालंटियर्स द्वारा झाड़ू लगा कर साफ सफाई किया गया व ग्रामवासियों को स्वच्छता का संदेश दिया । बौद्धिक सत्र का आयोजन किया गया जिसमें विषय विशेषज्ञ के रूप श्री चंद्र सिंह मसराम, मुख्य वक्ता के रूप में श्री हेमंत वरकड़े, सहायक वक्ता के रूप में श्री अशोक धुर्वे , श्री पर्वत तेकाम, श्रीमती सुलेखा चक्रवर्ती, श्री भाग सिंह उर्वे, श्री आनंद यादव के द्वारा एनएसएस वालंटियर्स को विभिन्न मुद्दों पर प्रकाश डालते हुये जानकारी प्रदान किए ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री सुखलाल आमों, श्री सुग्रीव तेकाम , श्री तितरा मरावी , श्री प्रेम लाल आमों , श्री रम्मू लाल मरावी ओर एनएसएस की छात्र छात्राएं उपस्थित रहे । मंच संचालन कार्यक्रम अधिकारी व पी टी आई अशोक वरकड़े के द्वारा किया गया ।

मंडला से अशोक मिश्रा की रिपोर्ट

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

श्री राजपूत करणी सेवा की आवश्यक बैठक मानपुर में

शहडोल मध्य प्रदेश शहडोल। श्री राजपूत करणी सेना के प्रदेश स्तर के...

नगर पालिका मंदिर हसौद वार्ड 6 में चित्रकला प्रतियोगिता

रायपुर रचनात्मकता को तलाशने और प्रोत्साहित करने तथा उन्हें एक मंच प्रदान...

00:01