—-प्रेस विज्ञप्ति—-
(महिलाओं द्वारा बनाए गए स्वर्ण निर्मित उत्पादन की बिक्री को बढ़ावा मिले-विजय बघेल)
जन कल्याण योजना प्रचार-प्रसार अभियान छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी रायपुर के पंडितदीनदयाल ऑडिटोरियम के सभागार में दिनांक 1 से 4 सितंबर तक आदिवासी जनजाति महोत्सव 2023 का भव्य आयोजन किया जा रहा है
उक्त आशय की जानकारी आयोजन के संयोजक एवं छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष मनोज ठाकरे देते हुए बताया
जन कल्याण प्रचार प्रसार अभियान संगठन वर्ष 2017 से भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का प्रचार प्रसार पूरे भारत के उत्तर से दक्षिण तक पूर्व से पश्चिम तक राज्यों में करते आ रहा है विशेषकर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य को लेकर आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत महिला स्वयं सहायता समूह की बहनों को उनके बनाए गए स्वर्ण निर्मित उत्पाद को मंच प्रदान करने को लेकर भारत सरकार के एम एस एम ई लघु एवं सूक्ष्म उद्योग विभाग के सहयोग से एवं अन्य स्थानीय उद्यमियों के समाजसेवियों के जन सहयोग से प्रत्येक राज्य में स्वयं सहायता समूह की प्रदर्शनी बिक्री के स्टॉल लगाने का कार्य निरंतर होते आ रहा है
इसी क्रम में छत्तीसगढ़ की राजधानी आदिवासी राज्य भूमि को लेकर जन कल्याण योजना प्रचार प्रचार अभियान के केंद्रीय कार्यालय में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में यह आयोजन भव्य बनाने के लिए कार्यक्रम तैयार किया है जिसमें महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पादन को बाजार मार्केट मिलने एवं शहरी लोगों को उत्पादों से परिचित कराने एवं खरीदने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से चार दिवसीय दिनांक 1 सितंबर से 4 सितंबर तक हुनर हाट आदिवासी जनजाति महोत्सव का आयोजन संस्थान द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर किया जा रहा है अवसर पर 16 राज्यों के 40 स्टाल एवं 20 स्टाल छत्तीसगढ़ राज्य की आदिवासी बहनों द्वारा बनाए गए सो निर्मित उत्पाद के होंगे60 स्टॉल निजी व्यवसाय के होंगे कुल 130 स्टाल लगेंगे जिसमें 2023 के लिए केंद्र सरकार ने मिलेट्स वर्ष घोषित किया है आयोजन स्थल पर मिलेट्स के अनेक व्यंजन व पेय पदार्थ , स्वनिर्मित मसाले, व्यंजन एवं मिठाइयां के साथ में गोबर से बने गए डिस्टेंपर दिए सूटकेस पर सुंदर के सामान के साथ साथ बस्तर आर्ट ढोकला जुठ आर्ट एवं आर्टिफिशियल गोबर से बनाए गए गाने जुठ से बनाए गए गाने बास द्वारा निर्मित गहने , धन से बने हुए गहने,मशरूम उत्पादन, बेकरी के उत्पाद, मिट्टी से बनाए गए बर्तन छत्तीसगढ़ी व्यंजन गढ़ कलेवा छत्तीसगढ़ राज्य के परिधान व पारंपरिक गहने के साथ-साथ दोना पत्तल की मशीन है एवं महिलाओं द्वारा बनाए गए स्वनिर्मित उत्पादन एवं नर्सरी के स्टार प्राकृतिक चीजों से बनाए गए प्रशासन के साथ-साथ विशेष रूप से जन्माष्टमी के अवसर पर लगने वाले धार्मिक वस्त्र एवं सौंदर्य सामग्री राजू के पोशाक कपड़े शृंगार सामग्री
के अनेकों स्टॉल लगाए जाएंगे
आयोजन की तैयारी को लेकर राष्ट्रीय प्रमुख श्री राजमणि जी का तीन दिवसीय दौरा छत्तीसगढ़ में हुआ उन्होंने अनेक स्थान पर जाकर बैठक हुई और महिलाओं को अपने उत्पाद को स्टारों में लगाने के लिए प्रेरित किया
मयंक श्रीवास्तव पुलिसवाला न्यूज़ रायपुर छत्तीसगढ़।
Leave a comment