टीकमगढ़
डीआईजी प्रशांत खरे को स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उन्हें मुख्यमंत्री द्वारा आने वाले 15 अगस्त को भोपाल में दिया जाएगा। श्री खरे को राष्ट्रपति सम्मान के लिए चयनित किए जाने पर पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ ही कायस्थ समाज के पदाधिकारियों एवं संबन्धीजनों ने श्री खरे को बधाईयां दी हैं। यहां बता दें कि डीआईजी प्रशांत खरे ने लगभग ढाई साल तक टीकमगढ़ में पुलिस अधीक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दी हैं। उनका सरल स्वभाव एवं कार्यशैली की आज भी सराहना की जा रही है। डीआईजी भोपाल प्रशांत खरे को राष्ट्रपति सम्मान के लिए चयनित किए जाने पर बधाईयां देने वालों में टीआई वीरेन्द्र सिंह पवार, आनंद राज, मनीष कुमार, हिमांशु भिंडिया, मनोज सोनी, त्रिवेन्द्र त्रिवेदी, नसीर फारूकी, नरेन्द्र सिंह परिहार, शैलेन्द्र सक्सेना, उत्तम सिंह, आर्या पाराशर, कैलाश पटैल, नीतेश जैन, अंकित दुबे, नीरज लोधी, बृजेन्द्र घोष, अरविंद दांगी, चंदन शाक्य, आकाश रूसिया कनेरा, अशोक पटसारिया, रघुराज सिंह, राहत खान सहित अनेक पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के नाम शामिल हैं। इसी प्रकार अन्य बधाई देने वालों में प्रदीप खरे, अंशुल खरे, विष्णु श्रीवास्तव, सालिम खान, सत्तार बाबा ,नरेंद्र सिंह परमार, विकास राय , सौरव खरे,लोकेंद्र सिंह परमार, मोहसिन खान सहित अनेक नागरिकों के नाम शामिल हैं। बताया गया है कि आगामी 15 अगस्त को प्रदेश के 26 पुलिस अफसर एवं जवानों को राष्ट्रपति का पुलिस पदक दिए जाने की घोषणा की गई है। एडीजी लोकायुक्त योगेश चौधरी, एडीजी ईओडब्ल्यू मोहम्मद शाहिद अबसार, आईजी डॉ आशीष, डीआईजी प्रशांत खरे सहित 26 पुलिस अफसर और जवानों को राष्ट्रपति का पुलिस पदक दिया जाएगा। इन सभी को पदक दिए जाने का ऐलान गणतंत्र दिवस के एक दिन पूर्व गुरुवार को दिल्ली में किया गया। इसमें नक्सलियों को मार गिराने वाले तीन पुलिस अफसर और जवानों को राष्ट्रपति का वीरता पदक दिए जाने का ऐलान किया गया है। बताया गया है कि इन सभी को 15 अगस्त पर आयोजित मुख्य समारोह में पदक दिए जाएंगे। बताया गया है कि सराहनीय सेवा के लिए मुरैना आईजी सुशांत कुमार सक्सेना, आईजी इंटेलीजेंस डॉ आशीष, सातवीं बटालियन के कमांडेंट एवं डीआईजी, अतुल सिंह, डीआईजी डायल 100 प्रशांत खरे, डीआईजी प्रशासन सत्येंद्र कुमार शुक्ला, एआईजी दिनेश कुमार कौशल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा पाठक सोनी, एसपी सुमन गुर्जर, असिस्टेंट कमांडेंट वेदांत शर्मा, उपनिरीक्षक एम रेवाधार पंत, विष्णु प्रसाद व्यास, उपनिरीक्षक प्रेस सैयाद अशफाक अली सहित अन्य पुलिस अधिकारियों के नाम शामिल हैं। सम्मानित किया गया है।
सालिम खान ब्यूरो टीकमगढ़
Leave a comment