Policewala
Home Policewala रायपुर पुलिस की सजकता और तुरंत की गई कार्यवाही से प्रार्थी को मिले उनकी राशि व खोए हुए सामान
Policewala

रायपुर पुलिस की सजकता और तुरंत की गई कार्यवाही से प्रार्थी को मिले उनकी राशि व खोए हुए सामान

रायपुर छत्तीसगढ़

दिनांक 06.04.24 को प्रार्थी पवित्र मेंहर पिता कार्तिक मेहर उम्र 26 वर्ष निवासी भाटी सलपारा थाना पटनागढ़ जिला बलांगीर उड़ीसा, ने थाना गोल बाजार आकर बताया कि वह ई रिक्शा मे पचपेड़ीनाका से शास्त्री चौक आया। ई रिक्शा से उतरने के बाद देखा कि उसका बैग जिसमें कुछ जरूरी दस्तावेज व नगदी रकम थे ई रिक्शा में ही छूट गया, जिसकी सूचना प्राप्त होने पर गोल बाज़ार थाने का स्टाफ आईटीएमएस जाकर प्रार्थी के बताए अनुसार कैमरा फुटेज देखा गया। फुटेज में ई रिक्शा का पहचान होने पर ई रिक्शा क्रमांक CG04 PJ 7556 में आवेदक द्वारा सफर करना पाया गया। गाड़ी नम्बर के आधार पर वाहन मालिक का पता साजी किया गया। जिसके बाद ई रिक्शा चालक सनत कुमार साहू को बुलाकर पूछताछ व तस्दीक कर प्रार्थी पवित्र मैहर के छूटे हुए बैग को जिसमें 1,33,500 रू एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज थे जिसे प्रार्थी को सही सलामत सुपूर्द किया गया।

प्रार्थी की शिकायत पर उक्त गुमे हुए बैग को तत्काल तलाश करने में सउनि श्री तेजेस्वर शुक्ला व आरक्षक अजीत गुप्ता थाना गोल बाज़ार एवम् ITMS मे पदस्थ महिला आरक्षक मनीषा पाल, सारिका देवांगन एवम् ज्योति यादव की भूमिका सराहनीय रही।

रिपोर्ट-मयंक श्रीवास्तव

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी

चंदेरी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई चंदेरी द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जयंती के...

इंदौर के धोबी घाट पर धोबी समाज के लोगों की हुई बैठक हिंदूवादी भी हुए शामिल

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर के महापौर द्वारा धोबी घाट पर क़र्बला कमेटी...