Policewala
Home Policewala रायपुर पश्चिम में राजेश मूणत बनवाएंगे महतारी सदन के नाम से सर्वसुविधायुक्त आंगनबाड़ियां… ये टाटीबंध के बाद बनेंगी 20 वार्डों में 
Policewala

रायपुर पश्चिम में राजेश मूणत बनवाएंगे महतारी सदन के नाम से सर्वसुविधायुक्त आंगनबाड़ियां… ये टाटीबंध के बाद बनेंगी 20 वार्डों में 

रायपुर छत्तीसगढ़

निर्माण और इंफ्रास्ट्रक्चर में नवाचार के लिए माने जाने वाले भाजपा के वरिष्ठ विधायक तथा पूर्व केबिनेट मंत्री राजेश मूणत अपने विधानसभा क्षेत्र रायपुर पश्चिम के सरकारी स्कूलों में प्राइवेट जैसी सुविधाएं देने का अभियान तो चला ही रहे हैं, अब बच्चों की सुविधा के लिए आंगनबाड़ी की स्थापना में बड़ा प्रयोग भी करने वाले हैं। आंगनबाड़ी का भवन भी बहुत खास होने वाला है और रायपुर शहर के टाटीबंध वार्ड में इस प्रोजेक्ट की पहली आंगनबाड़ी का नि्र्माण होगा। महतारी सदन के नाम से इस आंगनबाड़ी का डिजाइन और पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर मौजूदा दो-तीन कमरों की आंगनबाड़ियों के बिलकुल अलग तथा बेहद सुंदर होने वाला है। इस आंगनबाड़ी में बच्चों के खेलने के लिए सर्वसुविधायुक्त खेल मैदान, गार्डन, इंडोर गेम्स, क्लास रूम और डायनिंग एरिया के अलावा और भी कई सुविधाएं रहेंगी। पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने बताया कि वे टाटीबंध के बाद वे 20 वार्डों में महतारी सदन के नाम से 20 आंगनबाड़ियां बनाएंगे। महतारी सदन पूरे प्रदेश में आंगनबाड़ियों का चिर-परिचित पुराना कांसेप्ट ही बदलकर रख देने वाला है।

वरिष्ठ विधायक राजेश मूणत ने बताया कि इस खास आंगनबाड़ी यानी महतारी सदन का निर्माण नगर निगम करने जा रहा है। इसका डिजाइन और डीपीआर तैयार हो चुका है। इसके निर्माण की लागत 68.80 लाख रुपए आंकी गई है। आंगनबाड़ी भवन में क्लासरूम और डायनिंग हाल से लेकर सभी जगह फ्लोर टाइल्स लगाए जाएंगे। सुंदरता बनाने के लिए पूरे भवन में स्टील और लकड़ी का इस्तेमाल किया जाएगा। महतारी सदन पूरी तरह लग्जरी लिए हुए होगा। हाल से लेकर हर कमरे में फाल्स सीलिंग लगाई जा रही है। पूर्व मंत्री मूणत ने कहा कि महतारी भवन का डिजाइन ऐसा होगा कि यह आंगनबाड़ियों को लेकर हमारी-आपकी पूरी सोच को बदलकर रख देगा।

बच्चों के मनोरंजन और पढ़ाई की हर सुविधा

वरिष्ठ विधायक राजेश मूणत ने बताया कि महतारी सदन में बच्चों के लिए खेलने और मनोरंजन के साथ-साथ पढ़ाई की तमाम उच्चस्तरीय सुविधाएं रहेंगी। आउटडोर गेम्स के लिए प्ले एरिया में झूले, सी-सा झूला और सुंदर फिसलपट्टियां बनाई जाएंगी। वहीं छोटा सा गार्डन भी होगा। भवन के भीतर इंडोर गेम्स के लिए अलग से हाल बनाया जाएगा। महतारी सदन में रीडिंग एरिया, एक्टिविटीज एरिया और आर्ट वगैरह के लिए अलग गैलरी भी रहेगी। पढ़ाई के लिए हाई क्वालिटी क्लासरूम होंगे। इसके अलावा बच्चों के भोजन के लिए बड़ा और फर्निश्ड डायनिंग स्पेस भी होगा। स्टाफ के लिए आफिस तथा स्टोर एरिया भी अलग बनाया जाएगा।

रिपोर्ट-मयंक श्रीवास्तव

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी

चंदेरी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई चंदेरी द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जयंती के...

इंदौर के धोबी घाट पर धोबी समाज के लोगों की हुई बैठक हिंदूवादी भी हुए शामिल

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर के महापौर द्वारा धोबी घाट पर क़र्बला कमेटी...