छत्तीसगढ़
रायपुर
भारतीय रेलवे ने छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के यात्रियों के लिए एक बड़ी सौगात दी है। जल्द ही रायपुर से जबलपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन शुरू किया जाएगा। यह ट्रेन रायपुर से गोंदिया होते हुए जबलपुर तक चलेगी और दोनों राज्यों के यात्रियों को तेज़, आरामदायक और आधुनिक सुविधाओं वाली यात्रा का अनुभव प्रदान करेगी।
*7 घंटे में पूरी होगी 410 किमी की यात्रा*
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन रायपुर और जबलपुर के बीच लगभग 410 किलोमीटर की दूरी सिर्फ 7 घंटे में पूरी करेगी। इससे यात्रियों को यात्रा में लगने वाले समय की बचत होगी और यह सफर अधिक सुविधाजनक बन जाएगा।
*संभावित टाइम टेबल:*
रायपुर से जबलपुर:
• रायपुर: दोपहर 1:20 बजे प्रस्थान
• दुर्ग: 2:10 बजे
• राजनांदगांव: 2:29 बजे
• गोंदिया: 3:55 बजे
• बालाघाट: 4:29 बजे
• नैनपुर: 5:44 बजे
• जबलपुर आगमन: रात 8:15 बजे
जबलपुर से रायपुर:
• जबलपुर: सुबह 5:00 बजे प्रस्थान
• नैनपुर: 6:49 बजे
• बालाघाट: 8:08 बजे
• गोंदिया: 9:10 बजे
• राजनांदगांव: 10:24 बजे
• दुर्ग: 11:12 बजे
• रायपुर आगमन: सुबह 11:55 बजे
*यात्रियों को मिलेंगी ये खास सुविधाएँ:*
• तेज़ गति: सामान्य ट्रेनों की तुलना में यात्रा का समय काफी कम होगा।
• आरामदायक सीटें: आधुनिक कुशन वाली सीटें, अधिक लेगरूम और हाई-स्पीड ट्रेन का शानदार अनुभव।
• एयर कंडीशनिंग: पूरी ट्रेन वातानुकूलित होगी, जिससे सफर और आरामदायक बनेगा।
• बेहतर कनेक्टिविटी: इस नई सेवा से व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही क्षेत्रीय विकास को भी गति मिलेगी।
*छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश को मिलेगा बड़ा लाभ*
वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन से रायपुर और जबलपुर के बीच आवागमन आसान होगा, जिससे छात्रों, व्यापारियों और नौकरीपेशा लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। इसके अलावा, यह नई ट्रेन दोनों राज्यों के पर्यटन स्थलों को भी अधिक सुलभ बनाएगी।
*जल्द शुरू हो सकती है सेवा*
रेलवे सूत्रों के अनुसार, इस ट्रेन का परिचालन जल्द ही शुरू होने की संभावना है। रेलवे मंत्रालय इस रूट पर अंतिम तैयारियों में जुटा हुआ है और जल्द ही उद्घाटन की तारीख घोषित की जा सकती है।
यात्रियों के लिए यह खबर निश्चित रूप से राहत देने वाली है, क्योंकि इस नए रूट से यात्रा न केवल तेज होगी, बल्कि और भी आरामदायक बन जाएगी।
( राजीव खरे ब्यूरो चीफ छत्तीसगढ़)
Leave a comment