छत्तीसगढ़
रायपुर
रवींद्र नाथ टैगोर जयंती पर सुधा सोसायटी फाउंडेशन ने शहर के आमा सिवनी में गांव के जरूरतमंद बच्चों के लिए ओपन स्कूल खोला। स्कूल का उद्घाटन पार्षद वार्ड नंबर 8 पंडित मोतीलाल नेहरू वार्ड गोपेश साहू ने दीप जलाकर किया। यह ओपन स्कूल बच्चों के लिए प्रतिदिन 2 घंटे नि:शुल्क संचालित किया जाएगा, ताकि बच्चे अपनी पढ़ाई में स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन ले सकें। सुधा सोसायटी नवंबर 2022 से भीमसेरिया अस्पताल विधान सभा रोड रायपुर में जरूरतमंद लोगों के लिए होम्योपैथी क्लीनिक भी निःशुल्क चला रही है।
पार्षद गोपेश साहू ने स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में समाज की पहल की सराहना की। आज के उद्घाटन कार्यक्रम में 30 बच्चे शामिल थे।सुधा सोसायटी ने सभी को स्टेशनरी प्रदान की और जलपान परोसा। इस अवसर पर रीमा आचार्य, भारती, नेहा, चेतना, और सुमन, संतोष, गंगाराम आदि स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम के आरंभ में सोसायटी के अध्यक्ष जी के भटनागर ने मुख्य अतिथि को गमला और पौधा भेंट कर उनका स्वागत किया। बच्चों ने इस अवसर पर कविता और गीत सुनाए। उपस्थित सभी ग्रामीणों ने जरूरतमंद बच्चों के लिए अपने दरवाजे पर स्कूल खोलने के लिए सुधा सोसायटी की भूमिका की सराहना की।
( रायपुर ब्यूरो)
Leave a comment