Policewala
Home Policewala रामादल के सात दिवसीय संस्कार शिविर का भव्य शुभारंभ संतोष अग्रवाल पाथ इंडिया द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
Policewala

रामादल के सात दिवसीय संस्कार शिविर का भव्य शुभारंभ संतोष अग्रवाल पाथ इंडिया द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

महू मध्य प्रदेश

रामा सामाजिक, सांस्कृतिक व धर्म जागरण समिति द्वारा सात दिवसीय संस्कार शिविर का शुभारंभ आंबेडकर नगर महू के स्थानीय चोपड़ा वाटिका में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पाथ इंडिया की श्री मति संतोष जी अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सेविका समिति की जिला कार्यवाहिका श्रीमती साधना जी शर्मा , अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के प्रांतीय प्रमुख मुकेश जी कौशल, उपस्थितहुए,। सर्वप्रथम मां भारती के चित्र पर अतिथिगण द्वारा तिलक वंदन कर माल्यार्पण के पश्चात दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।
शिविर के प्रथम दिवस ही सैकड़ो की संख्या में बालक बालिकाएं शिविर में भाग लेने के लिए उत्साह के साथ उपस्थित हुए।
गत वर्ष यह शिविर स्थानीय ब्राह्मण समाज धर्मशाला चना गोदाम पर लगाया गया था और बढ़ते हुए शिक्षार्थियों बालक बालिकाओं को देखते हुए इस वर्ष स्थान बदलकर चोपड़ा वाटिका शिविर लगाया गया। संस्कार शिविर में कुल 6 सत्र होते हैं जिसमें सर्वप्रथम सत्र योग का होता है द्वितीय सत्र श्लोक गायन का होता है तृतीय सत्र दंड संचालन, चौथा खेल, पांचवा कहानी एव चर्चा, छठा देश भक्ति गीत गायन का होता है जिसमे बालक बालिकाएं बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं शिविर के प्रणेता संस्थाध्यक्ष प्रमुख संचालन करता लोकेश शर्मा द्वारा बताया गया की सभी शिक्षार्थियों को संस्कारी राष्ट्रियवादी शारीरिक वा मानसिक रूप से मजबूत बना सके उस उद्देश्य से संस्कार शिविर का प्रारंभ किया गया जाता है, संस्कार शिविर के संरक्षक श्री राजीव जी खंडेलवाल द्वारा मंच संचालन व करते हुए कहा गया कि कम से कम समय में अधिक से अधिक बालक बालिकाओं तक यह संस्कार शिविर की जानकारी पहुंचे और वह अपने अति उत्साह के साथ इस शिविर में भाग लेने पहुंचे ऐसा आग्रह हम सभी माता पिता पालक जन से करते है शिविर संचालन समिति से विनोद गर्ग, नवीन दादू,सूरज प्रजापती,श्रीकांत भार्गव, सरदार इन्दर सिंह ,धीरेन्द्र जोशी,पं आशीष शर्मा,संतोष शर्मा,विकास शर्मा,आशीष ठाकुर ,दीपक इच्छुनकर ,डाॅ लक्की खंडेलवाल, अजय l चौहान, अंकित परदेशी,पदमेश पंडित ,नीलेश शर्मा अमित यादव,राजू पाटिल,नाना पाटीदार,कृष्णा कौशल, एवं सैकड़ो की संख्या में कार्यकरता उपस्थित थे

रिपोर्ट अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

गैंग 4141 के सरगना संजू सारंग ने अपने साथियों से तिलवारा में चलवाई थी गोली

  👉 गैंग के सरगना संजू सारंग सहित गैंग के 05 साथी...

1971 युद्ध के वीर योद्धा विंग कमांडर एमबी ओझा का निधन, विधायक पुरन्दर मिश्रा ने दी श्रद्धांजलि

रायपुर रायपुर निवासी, 1971 के युद्ध के नायकों में शामिल, विंग कमांडर...

3 जनवरी को आएगी छत्तीसगढ़ी मूवी संगी रे लौट के आजा

आज तुलसी विवाह के दिन एक वहुप्रतीक्षित छत्तीसगढ़ी फिल्म जिस फिल्म का...