शिवपुरी
शिवपुरी शहर के फिजीकल थाना क्षेत्रांतर्गत इंदिरा कॉलोनी में पत्नि की बेवफाई से दुःखी पति पप्पू बाथम ने आज अपने ही घर में फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। एक दिन पूर्व भी इसी युवक ने चूहा मार दवा खाकर जान देने का प्रयास किया था मगर परिजनों द्वारा समय रहते अस्पताल में भर्ती करा दिया जिससे कल उसकी जान बच गई मगर आज सुबह उसने अपने घर के नीचे वाले कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। पप्पू बाथम ने जब फांसी लगाई तब उसके दोनों बेटे ऊपर सो रहे थे, बड़े बेटे ने जब नीचे आकर देखा तो उसका पिता फांसी पर टंगा हुआ था। पुलिस ने मर्ग की कायमी कर जांच प्रारम्भ कर दी है।
-बेटे बोला मम्मी गोपाल हलवाई से बात करतीं थीं इसलिए दुःखी थे पापा
पिता द्वारा फांसी लगाए जाने से दुःखी मृतक पप्पू के बेटे शिवा ने आज जिला अस्पताल में मीडिया को बताया कि मेरी मम्मी रामसखी गोपाल हलवाई से बात करती है हमने भी उसे एक दिन गोपाल के साथ देख लिया था जब उसने हमें बहुत डाटा था, मेरी मां मेरी नानी मेरे पिता पप्पू को ताना मारते थे बोलते थे मर जा, जहर खा ले, इस कारण मेरे पिताजी काफी परेशान थे।
-बेटा बोला मेरी नींद में धड़कन बढ़ी दौड़कर नीचे गया तो पिताजी फांसी पर थे
पप्पू के बेटे शिवा बाथम का कहना कि रात में तो मेरे पिता मेरे साथ सोये हुए थे मगर एकाएक सुबह वो मुझे छोड़कर नीचे वाले कमरे में पहुंच गए सोते समय एकदम मेरी धड़कन बढ़ी और मैं घबरा गया मेरे तत्काल नीचे जाकर देखा तो मेरे पिता फांसी पर टंगे हुए थे मैंने उन्हें बचाने का प्रयास किया और चिल्लाने लग हम तत्काल उन्हें अस्पताल लेकर आए लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी।
रिपोर्ट_ ध्रुव शर्मा शिवपुरी
Leave a comment