Policewala
Home Policewala रामकृष्ण मिशन आश्रम में आनंद मेला एवं क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ
Policewala

रामकृष्ण मिशन आश्रम में आनंद मेला एवं क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ

 

नारायणपुर – रामकृष्ण मिशन आश्रम के खेल मैदान में श्री मोहन लाल जी, ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के कार्यकारी सदस्य एवं यूथ डेवलपमेंट का चेयरमैन तथा छत्तीसगढ़ फुटबॉल एसोसिएशन के सहायक महा सचिव के करकमलों द्वारा सम्पन्न हुआ।

आपको बता दें कि, रामकृष्ण मिशन आश्रम के विवेकानंद विद्यापीठ, नारायणपुर एवं अबूझमाड़ के भीतर संचालित सभी विद्यामंदिर के बच्चों का वार्षिक उत्सव के रूप में आनंद मेला का आयोजन हर साल मार्च-अप्रैल महीने में किया जाता है।

आनंद मेला में बच्चों के बीच खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता होती है। इस वर्ष 14 मार्च 2024 दिन गुरुवार को आनंद मेला प्राथमिक वर्ग खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ जिसमें नारायणपुर, आकाबेड़ा, कुंदला, इरकभट्टी, कच्चापाल, कुतुल तथा माँ सारदा विद्यामंदिर ओरछा के बच्चे शामिल हुए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता आश्रम के सचिव स्वामी व्याप्तानन्द जी ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में भिलाई इस्पात संयंत्र से श्री रूबी डेविड, आश्रम के सह सचिव स्वामी अनुभवानन्द, स्वामी वसुदानन्द, स्वामी मुक्त्यानन्द, स्वामी अलिप्तात्मानन्द एवं अन्य साधुवृन्द थे।

 

स्वागत भाषण स्वामी कृष्णामृतानन्द, प्राचार्य, विवेकानंद विद्यापीठ ने दिया एवं धन्यवाद ज्ञापन श्री घनश्याम दास साहू, व्याख्याता, विवेकानंद विद्यापीठ ने किया। विवेकानंद विद्यापीठ के खेल समन्वयक श्री अजित मेनन, श्री एस एल यादव, खेल प्रशिक्षक श्री हनुमंत राव, लोचन बघेल, गुड्डूराम उसेण्डी, बज्जू दुग्गा, सुश्री ललिता नायक, सीता केवट, किरण सिंह एवं अन्य शिक्षक शिक्षिकायें उपस्थित थे

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

गैंग 4141 के सरगना संजू सारंग ने अपने साथियों से तिलवारा में चलवाई थी गोली

  👉 गैंग के सरगना संजू सारंग सहित गैंग के 05 साथी...

1971 युद्ध के वीर योद्धा विंग कमांडर एमबी ओझा का निधन, विधायक पुरन्दर मिश्रा ने दी श्रद्धांजलि

रायपुर रायपुर निवासी, 1971 के युद्ध के नायकों में शामिल, विंग कमांडर...

3 जनवरी को आएगी छत्तीसगढ़ी मूवी संगी रे लौट के आजा

आज तुलसी विवाह के दिन एक वहुप्रतीक्षित छत्तीसगढ़ी फिल्म जिस फिल्म का...