बनखेड़ी,नर्मदापुरम मप्र.।
बनखेड़ी। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने आज बनखेड़ी में 964.70लाख की लागत से निर्मित नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल भवन का लोकर्पण किया।कार्यक्रम मे राज्यसभा सांसद माया नारोलिया सांसद दर्शन सिंह चौधरी विधायक ठाकुरदास नागवंशी नगर परिसद अध्यक्ष हरीश मालानी ने मंच से संबोधन दिया।
राज्य मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा चलाए जा रही लोगों के हित में योजनाओं का विवरण कर बताते हुए उन पर प्रकाश डाला, नगर परिसद अध्यक्ष व विधायक द्वारा की गयी मांगो को स्वीकार क़र जल्द पूरा करने का आश्वाशन दिया।
वही महिलाओ द्वारा अस्पताल मे ही सोनोग्राफी की मांग को सुनकर मंच से जानकारी देते हुए कहा, की मप्र सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं की सोनोग्राफी को लेकर मध्य प्रदेश सरकार बहुत ही गंभीर है उन्होंने बताया कि अब से किसी भी अस्पताल में सोनोग्राफी का वाउचर दिया जाएगा और उस वाउचर से आप किसी भी प्राइवेट सोनोग्राफी सेंटर पर जाकर मुफ्त में सोनोग्राफी करा सकेंगे।
अस्पताल के अंदर नारेबाजी से नाराज हुए मंत्री
—————————
उद्घाटन करने के बाद जब मंत्री ओपीडी चेक करने के लिए अस्पताल के अंदर जा रहे थे तभी कार्यकर्ताओं द्वारा जय बलराम, भारत माता की जय के नारे लगाने से मंत्री ने नाराजगी व्यक्त की, मंच पर सम्बोधन के दौरान मंत्री ने नारे लगाने बाले कार्यकर्ताओ को नसीहत देते हुए कहा की हर जगह का अपना एक प्रोटोकॉल होता है और भाजपा पार्टी का हर कार्यकर्ता अनुशासन में रहना चाहिए ,अस्पताल जैसी जगह पर नारेवाजी करना उचित नहीं।
उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान समस्त आम जनमानस कार्यकर्ता पदाधिकारी और अस्पताल स्टाफ मौजूद रहा, कार्यक्रम के अंत में सीएमएचओ द्वारा सभी का आभार व्यक्त क़र उद्घाटन कार्यक्रम का समापन किया गया।
रिपोर्ट :रवि देजवार।
Leave a comment