Policewala
Home Policewala राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए गांवों में लगेंगे शिविर
Policewala

राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए गांवों में लगेंगे शिविर

तहसीलों के चिह्नांकित गांवों में 20 जुलाई तक आयोजित होगा राजस्व पखवाड़ा

जगदलपुर, 06 जुलाई 2024/ राज्य शासन के निर्देशानुसार और कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. मार्गदर्शन में जिले के आमजनों की सुविधाओं हेतु राजस्व पखवाड़ा चलाया जा रहा है, इसमें राजस्व विभाग से संबंधित समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए 20 जुलाई तक सभी तहसीलों के चिन्हांकित ग्रामों में शिविर लगाए जा रहे है। इस संबंध में सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के द्वारा आवश्यक बैठक लेकर कार्य योजना बना लिए है। इन शिविरों के माध्यम से बी-1, खसरा के नकल एवं किसान किताबों के आवेदनों का शिविर स्थल पर ही निराकरण किया जाएगा। इसी तरह आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र संबंधी समस्त आवेदनों को लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से ऑनलाईन प्रविष्टि एवं शत-प्रतिशत निराकरण किया जाएगा। शिविर में प्राप्त होने वाले फौती नामांतरण, बटवारा, त्रुटि सुधार के प्रकरणों का मौके पर ही ऑनलाईन अपलोड कर हल्का पटवारी द्वारा प्रतिवेदन, पंचनामा आदि की प्रविष्टि एवं मौके पर ईश्तहार जारी कर पक्षकारों को तामिल कराया जाकर प्रकरणो का निराकरण किया जाएगा। पखवाड़ा में लंबित प्रकरणों को समय-सीमा में निराकृत करने की पहल की जाएगी। साथ ही लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2011 के तहत् राजस्व विभाग के 25 सेवाओं को अधिसूचित किया गया है। इसमें नामांतरण, बटवारा, सीमांकन, व्यपवर्तन, ऋण पुस्तिका, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र, अपील, पुनरीक्षण, पुनर्विलोकन के मामले, त्रुटि सुधार, राजस्य पुस्तक परिपत्र 6-4 के अंतर्गत प्राकृतिक आपदा से हुए क्षति पर आर्थिक सहायता के प्रकरणों का निर्धारित समय सीमा अंदर निराकरण किया जाएगा। विवादित प्रकरणों के निराकरण हेतु सभी राजस्व अधिकारी नियमित रूप से न्यायालय में आवश्यक प्रक्रियाओं का पालन कर गुणवत्ता युक्त निर्णय यथाशीघ्र सुनिश्चित किया जाएगा।

पुलिस वाला न्यूज़ सम्भागीय रिपोर्टर

गणेश वैष्णव

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

थाना राघवी पुलिस ने अवैध वसूली करने वाले चारों आरोपियों को चंद घंटों में किया गिरफ़्तार

घटना में शामिल तीन आरोपियों के विरुद्ध पूर्व से अलग अलग थानों...

दिवाली का त्यौहार इस वर्ष 31 अक्तूबर को मनाना शास्त्र सम्मत

सांसद खंडेलवाल ने शेखावत को पत्र भेज सरकारी अवकाश 31 अक्तूबर को...

भारतीय रिज़र्व बैंक के नए कदम: ऋणदाताओं और उधारकर्ताओं के हितों की रक्षा

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) समय-समय पर बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र में सुधार...