Policewala
Home Policewala राजस्व पखवाड़ा का शुभारंभ 6 जुलाई से
Policewala

राजस्व पखवाड़ा का शुभारंभ 6 जुलाई से

अपर कलेक्टर ने राजस्व पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित होने वाले राजस्व शिविरों की तैयारियों की समीक्षा की
6 जुलाई से 20 जुलाई तक जिले के ग्राम पंचायतों सहित सभी तहसील कार्यालय मुख्यालयों में होगा राजस्व शिविर का आयोजन
नारायणपुर, 06 जुलाई 2024/  मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप पूरे प्रदेश सहित नारायणपुर जिले में 6 जुलाई से 20 जुलाई तक राजस्व पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिले में इसकी तैयारी पूरी हो गई है। इस अभियान के तहत् ग्राम पंचायतों में राजस्व शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में खास कर राजस्व संबंधित समस्याओं, मांग और शिकायातों से संबंधित आवेदन लिए जाएंगे। राज्य शासन द्वारा आवेदन के निराकरण के लिए अलग अलग तिथी निर्धारित की गई है।
अपर कलेक्टर श्री बिरेंद्र बहादुर पंचभाई ने आज जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदार ,नायब तहसीलदार और राजस्व निरीक्षकों की बैठक लेकर राज्य शासन के निर्देशानुसार आयोजित होने वाले राजस्व पखवाड़ा के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होने कहा कि इस अभियान के तहत प्राप्त होने वाले आवेदनों का निराकरण के लिए एक समय सीमा निर्धारित की गई है, उस समय सीमा का विशेष ख्याल रखें। निराकरण नियामानुसार होनी चाहिए। अपर कलेक्टर ने एसडीएम, तहसीलदार को अपने-अपने क्षेत्र में आयोजित होने वाले राजस्व शिविरों का अवलोकन निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में बताया गया कि राजस्व पखवाड़ा के पहले दिन 6 जुलाई को सुलेंगा, देवगांव, बाकुलवाही, गढ़बेंगाल, हलामीमुंजमेटा, बोरण्ड और छिनारी में राजस्व शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमे किसान और ग्रामीण जन शामिल हो सकते है। बैठक में एसडीएम अभयजीत मण्डावी, तहसीलदार अविनाश कुजूर, नायब तहसीलदार और राजस्व निरीक्षक उपस्थित थे।
      अपर कलेक्टर श्री पंचभाई ने बताया कि राज्य शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देशानुसार 6 जुलाई से 20 जुलाई तक राजस्व पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके अतर्गत तहसील मुख्यालय सहित पटवारी हल्के एवं ग्राम पंचायत मुख्यालयों का चयन राजस्व शिविर के आयोजन के लिए किया गया है। इस राजस्व पखवाड़ा में राजस्व संबंधित समस्याओं का आवेदन लिए जाएंगे। शिविर में राजस्व से जुड़े प्रकरणों का निराकरण यथा विवादित नामांतरण, बंटवारा, विवादित नामातंरण, बंटवारा, सीमांकन, ऋण पुस्तिका प्रदान करना, नक्शा,  अद्यतन, बटांकन, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र, डिजिटल हस्ताक्षर करना, आधार नंबर एकत्र करना, मोबाईल नम्बर एकत्र करना, अभिलेख शुद्धता, त्रृटि सुधार के आवेदन, व्यपवर्तन, स्वामित्व योजना से संबंधित कार्य, कोटवारी भूमि के विक्रय की जानकारी, सहित समस्त राजस्व संबंधी प्रकरणों का आवेदन प्राप्त करना एवं निराकरण किया जाएगा।
        जिले में तहसील नारायणपुर, तहसील छोटेडोंगर, तहसील ओरछा,और तहसील कोहकामेटा शामिल हैं। तहसील नारायणपुर के अंतर्गत 18 जुलाई को ग्राम पंचायत खोड़गांव, खड़कागाव, एड़का, आमासरा, नयानार, रेमावंड, भाटपाल, बेनूर, कोलियारी, टिमनार, नारायणपुर, ब्रहबेड़ा, कूकड़ाझोर, आमगांव, करमरी और फरसगांव में 08 जुलाई को ग्राम पंचायत भरंडा, केरलापाल, माहाका, बोरपाल, ताड़ोपाल, कुल्हाड़गाव, कोरेंडा, मातला, चंदागांव, गरंजी, बम्हनी, बेलगांव, बागडोंगरी, नामुंजमेटा, बावड़ी, बड़ेजम्हरी और दंडवन में, 11 जुलाई को ग्राम पंचायत बिंजली, करलखा, उड़िदगांव,  खड़कागांव ब, 15 जुलाई को ग्राम पंचायत पालकी, दुग्गाबैंगाल, 06 जुलाई को ग्राम पंचायत सुलेंगा, देवगांव, बाकुलवाही, गढ़बैंगाल, हलामिमूंजमेटा, बोरंड और छिनारी में राजस्व शिविर का आयोजन किया जाएगा ।
          इसी तरह तहसील छोटेडोंगर अंतर्गत 08 एवं 10 जुलाई को ग्राम महिमागवाड़ी, छोटेडोंगर, राजपुर, कन्हारगांव में, 11 जुलाई को कोंगेरा, बढ़गांव, धनोरा में, 15 जुलाई को  तारागांव, रायनार, पल्ली गौरदंड में,  12 धौड़ाई और 19 जुलाई को मड़ोनार में, तहसील ओरछा अंतर्गत 08 जुलाई को ग्राम पंचायत हांदावाड़ा और गुदाड़ी में, 15 को पीढ़ियाकोट, ओरछा, 09 को गोमागाल में, 16 धुरबेड़ा में, 18 को ओरछा में, 11 को लंका में, 19 को आदेर में तथा तहसील कोहकामेटा अंतर्गत 08 जुलाई को ग्राम पंचायत पदमकोट, नेलनाड, मसपुर और गोमे में, 11 को कुतुल और कुंदला में, 09 को कलमानाड, पंगुड और कंदाडी में, 15 को मुरार में, 16 को कस्तुरमेटा में और 12 जुलाई को झारावाही में राजस्व शिविर का आयोजन किया जाएगा ।
पुलिस वाला न्यूज़ नारायणपुर

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

इंदौर के धोबी घाट पर धोबी समाज के लोगों की हुई बैठक हिंदूवादी भी हुए शामिल

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर के महापौर द्वारा धोबी घाट पर क़र्बला कमेटी...

इंदौर में पहली बार श्री तिलकेश्वर पार्श्वनाथ प्रभु का 31 घंटे का अखंड जाप

इंदौर मध्य प्रदेश मुनिवर श्री ऋषभचंद्रसागर म. सा. की निश्रा एवं श्री...

जबलपुर को उसका अधिकार मिले…पुणे वायुसेवा तथा नियमित ट्रेन आरम्भ हो…

जबलपुर   आज जबलपुर संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल ने राज्यसभा सांसद...

बिना माचिस के हवन कुण्ड में आग लगाना, आग से खेलना के प्रायोगिक कार्यक्रम से किया अन्धविश्वास पर वार

फिरोजाबाद सिरसागंज:- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के अंतर्गत जिला विज्ञान...