मध्य प्रदेश जिला सीधी
मामला है सीधी जिला के नगर परिषद मझौली का जहां पर राजस्व निरीक्षक के ऊपर लगा है गंभीर आरोप मांगी गई 10000 की रिश्वत राममिलन साहू द्वारा लगाया गया गंभीर आरोप 10000 की रिश्वत राममिलन से उस वक्त मांगी गई जब वह लाडली बहना योजना का आवेदन अपनी पत्नी का भरवाने गया हुआ था वार्ड क्रमांक 14 के निवासी राममिलन साहू द्वारा लाडली बहना योजना में अपनी पत्नी का पंजीयन कराने के लिए आवेदन दिया गया जिस पर सहायक राजस्व निरीक्षक अनिल त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि तुम्हारे घर का नाम करना होगा तभी आईडी में नाम जोड़ने के बाद लाडली बहना योजना के पंजीयन हो पाएगा मौके में जाकर राममिलन साहू से सहायक राजस्व निरीक्षक अनिल त्रिपाठी द्वारा 10000 की रिश्वत मांग की और अनिल त्रिपाठी द्वारा बोला गया कि 10000 तुम दे दो तब हम तुम्हारे घर का नाम कर देंगे और तभी तुम्हारा मकान नंबर और आईडी नंबर मिल पाएगा जिसकी जानकारी राममिलन साहू द्वारा कृषक रमाकांत तिवारी और अपने वार्ड क्रमांक 14 के समाजसेवी जगत भान यादव को दी गई तब रमाकांत तिवारी और जगत भान यादव के द्वारा अनिल त्रिपाठी से जानकारी ली गई जिस पर अनिल त्रिपाठी द्वारा कहा गया कि बिना ₹10000 लिए मैं काम नहीं करूंगा तुम लोगों को लाडली बहना योजना के ₹60000 मिलेंगे तो 10000 मुझे चाहिए जिसके बाद राममिलन साहू द्वारा अपने पास रखे हुए पैसे जोड़कर लगभग 1000 अनिल त्रिपाठी को दे दिए गए और अपने घर के पास सब्जी लौकी भिंडी और कद्दू लगाई थी वह भी अनिल त्रिपाठी द्वारा ले लिए गए फिर अनिल त्रिपाठी द्वारा कहा गया कि 10,000 पूरा पैसे करो तभी तुम्हारा सीमांकन करेंगे और तभी आपका लाडली बहना योजना का पंजीयन हो पाएगा जिसकी शिकायत राम साहू द्वारा नगर परिषद अध्यक्ष और मुख्य नगर परिषद अधिकारी मझौली को पत्र के माध्यम से की गई नगर परिषद अध्यक्ष निर्देश पर मुख्य नगर परिषद अधिकारी मझौली द्वारा सहायक राजस्व निरीक्षक अनिल त्रिपाठी को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है
रिपोर्ट सोनू गुप्ता
Leave a comment