छत्तीसगढ़
रायपुर
आज देश को 14 लीं और राजस्थान को पहली वंदे भारत ट्रेन मिली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। यह ट्रेन जयपुर से सुबह करीब 11.30 बजे दिल्ली कैंट के लिए रवाना हुई। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव स्वयं ट्रेन में जयपुर से दिल्ली तक सफर कर रहे हैं ।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा देश में स्थायी सरकार बनने के बाद से रेलवे में तेजी से बदलाव हो रहे हैं। वंदे भारत ट्रेन इसी विकासशील बदलाव की एक कड़ी है। इस ट्रेन से जयपुर, दिल्ली आना-जाना आसान हो जाएगा। यह ट्रेन राजस्थान में पर्यटन के विकास में भी सहायक होगी। पुष्कर और अजमेर शरीफ जैसे आस्था के स्थलों तक पहुंचने में लोगों को आसानी होगी। यह ट्रेन भारत को विकसित यात्रा की ओर ले जाएगी।
खूबसूरत डिजाइन और तेज रफ्तार वाली यह ट्रेन पूरी तरह से मेड इन इंडिया है । यह कॉम्पेक्ट भी है और एफिशेंट भी, यह स्वदेसी सेफ्टी सिस्टम से भी लैस है। इन आधुनिक ट्रेनों में लगभग 60 लाख लोग यात्रा कर चुके हैं। तेज रफ्तार वंदे भारत से लोगों की यात्रा में समय की बहुत बचत हो रही है। देशभर में लगभग लोगों के ढाई हजार घंटे बचे हैं जो लोगों को अन्य कार्यों में उपयोग हो रहे हैं।
( राजीव खरे स्टेट ब्यूरो चीफ़ छत्तीसगढ़)
Leave a comment