राजपुर
राजपुर नगर में 23 फरवरी से चल रहे लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है टूर्नामेंट के इस चरण के अंतर्गत राजपुर व बालकोवा की टीम के बीच में क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए जिसमें राजपुर की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया कप्तान ऋषभ ठाकुर की उम्दा बल्लेबाजी की बदौलत राजपुर की टीम में निर्धारित 20 ओवरों में 197 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसका पीछा करने उतरी मलकोवा की टीम 146 रनों पर सीमेंट गई मैन ऑफ द मैच कप्तान ऋषभ ठाकुर रहे के 27 बाल पर 50 रनों व गेंदबाजी में दो 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट लिए दूसरा क्वार्टर फाइनल शिवाय वह भागसुर के बीच खेला गया जिसमें भागसुर ने टॉस जीत कर पहले बेल बाजी का फैसला किया सिवाई की तरफ से यश बरफा की उम्दा गेंदबाजी 19/5 एक तरफा प्रदर्शन की बदौलत भागसूर की पूरी टीम 100 रन ही बना सकी
सिवाई ने 14 ओवर में ही आसानी से लक्ष हासिल के लिया
सेमी फाइनल मुकाबल राजपूर् व बिलवा की टीम के बीच में खेला गया जिसमें राजपुर की टीम ने पहले बेल बाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 202 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसके पीछे करने उतरी बलवा की टीम निर्धारित भी शोरूम में 170 रन ही बना सकी
मैन ऑफ़ द मैच जय क्षेत्र के द्वारा सेंड गेंद पर 95 रनों की आकर्षक पारी की बदौलत उन्हें में ऑफ द मैच चुना गया बिलवा की तरफ से शेखर बरफा के अलावा कोई भी बल्ले बाज कुछ खास नहीं कर सका
सेकंड सेमी फाइनल मैच सिवाई व हरिबड की टीम के बीच खेला गया जिसमें सिवाई की टीम ने पहले बल्ले बाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 162 रन का लक्ष्य दिया जिसका पीछा करने उतरी गरीबड की टीम। की टीआरएफ से रवि की ताबड़तोड़ 65 रनों की पारी की बदौलत गरीबड 12 गेंद शेष रहते हरीबड लक्ष को पा लिया
कल दिनांक 22 3.2024 को फाइनल मुकाबला हरि बड़ मनोज परमार 11 वी राजपुर की अजय टककर 11 के बीच खेला जाएगा
टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे क्षेत्र के विधायक वाला बच्चन पूर्व संगठन मंत्री हुकुम जी गुप्ता पूर्व मंडल अध्यक्ष जितेन यादव
नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिखा विजय अग्रवाल नगर पंचायत उपाध्यक्ष आकाश बर्मन राहुल ठक्कर धीरज ठाकुर कमल जिराती मनोज परमार कृषक समाज जिला अध्यक्ष अजय ठक्कर कार्यक्रम में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया
टूर्नामेंट में हो रही लाखो रुपए के इनामो की बारिश
टूर्नामेंट के सभी मैचों में टीम के स्पॉन्सर व अतिथियों के द्वारा लाखो रुपए के इनामी घोषणाएं की जा रही है
सेमी फाइनल मुकाबले में पधारे सभी अतिथियों के द्वारा कुल 123000 के इनमो की घोषणाएं की गई वह खिलाड़ियों ने अपनी टीम के स्पॉन्सर वी अतिथियों के घोषणाओं के अनुरूप खेल का प्रदर्शन कर 63000 के इनाम प्राप्त किया सेमी फाइनल में हर 6 पर १००० रुपए वी विकेट पर 4500 रुपए के इनाम दिए जा रहे हे
जय क्षेत्रे व अभिषेक राठौड़ को अपनी बड़ी पारी की बदौलत 11000रुपए की इनामी राशि अभिभाषक संघ अध्यक्ष भूपेंद्र ठाकुर द्वारा दी गई
यूट्यूब चैनल और 1लाख 22 हजार लोगो ने देखा सीधा प्रसारण
यूट्यूब चैनल स्पोर्ट्स लाइव पर सीधा प्रसारण किया जा रहा है नगर में चल रहा है इस लीटर बाल क्रिकेट टूर्नामेंट को बड़वानी जिले व आसपास के करीब 1 लाख 22 हजार लोगों के द्वारा अब तक लाइव देखा गया है
हजारों की संख्या में दर्शन उठा रहे हैं मैच का लुउफ्त
ग्राउंड पर दर्शकों की तादात 7000 से भी अधिक दिखाई दी नगर में आयोजन को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है पधारी भारी संख्या में दर्शक मैच देखने पहोंच रहे हे
आमंत्रित सभी टीमों को भोजन साई एकेडमी के द्वारा कराया जा रहा है
सभी टीमों की भोजन की व्यवस्था साइ एकेडमी राजपुर द्वारा की जा रही है टूर्नामेंट के अंतिम दिन 22/3/2024 कोआमंत्रित सभी टीमों को व स्पॉन्सर को भोजन की व्यवस्था रखी गई है
टूर्नामेंट में थर्ड अंपायर के द्वारा डिसीजन को रिव्यू किया जा रहा है
रिपोर्ट अर्श खान
Leave a comment