इंदौर मध्य प्रदेश
श्री माँ पद्मावती धाम पर आकर्षक झांकी और फ़ुल बंगला सजाया गया, कचनेर वाले बाबा के दर्शन भी होंगे
इंदौर। इंदौर में पहली बार पर्युषण महापर्व पर 24 सितंबर रविवार दशमी के दिन श्री माँ पद्मावती धाम पर भगवान श्री 1008 पारसनाथ जी के पंचकल्याणक के दर्शन होंगे।
यह जानकारी देते हुए श्री माँ पद्मावती भक्त मण्डल, इंदौर के प्रमुख अतुल पाटोदी, कुमुद बडजात्या और प्रदीप टोंग्या ने बताया कि पंचकल्याणक की झांकी का निर्माण धाम के गुरु जी तेजकुमार सेठी गोटू भैया के मार्गनिर्देशन में किया गया है। इस झांकी में 8 अलग-अलग तरह से दर्शन होंगे। इसमें प्रभु की माता श्री वामा देवी के 16 स्वप्न, दासियो द्वारा सेवा, प्रभु का जन्म, वैराग्य, कमठ द्वारा प्रभु पर उपसर्ग किया जाना और फिर उपसर्ग से बचाव माता पद्मावती जी और धरणेंद्र देव किया जाना सहित अन्य तरह के दर्शन होंगे। इसके साथ ही माता पद्मावती जी का आकर्षक फ़ुल बंगला सजाया जायेगा। साथ ही वहाँ पर कचनेर वाले बाबा पारसनाथ जी का दरबार भी सजाया जाएगा।
सुबह से देर रात तक होंगे बाबा के दर्शन
भक्त मंडल की श्वेता बडजात्या, अशोक गर्ग और सौरभ बडजात्या ने बताया की धाम पर झांकी को निहारने का समय सुबह 10 बजे से शुरू होगा। ये सिलसिला देर रात तक सतत चलता रहेगा। यहाँ आने वाले दर्शनार्थियों के आकर्षण के लिए विशेष तरह के सेल्फ़ी पॉइंट भी बनाये जा रहे है। रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment