रमजान के पहले जुमे की नमाज विभिन्न मसजिदों मे बड़े ही अकीदत के साथ पढ़ी गई।
सुबह से ही मुस्लिम समाज के बुजुर्ग नौजवान बच्चे रमजान के पहले जुमे की तैयारी करते रहे फिर जुमे की नमाज नगर की मस्जिदों में 12:30 बजे से लेकर 2:45 तक अदा की गई
उधर घरों में महिलाओं युवतियां ने नमाज अदा की.नमाज के बाद मस्जिदों में मुल्क की तरक्की के लिए अमन चैन प्यार मोहब्बत के लिए दुआएं की गई.नमाज के बाद बुजुर्ग नौजवान युवतियां महिलाएं की खरीदारी करने के लिए बाजारों में खरीदारी करने लगे, इसलिए बाजार में बहुत रौनक दिखाई दे रही है,फिर शाम को 6: 24 पर परिवार के सभी लोगों ने एक साथ बैठकर रोजा खोला.
आज जुमे की नमाज प्रमुख जामा मस्जिद, शाही मस्जिद, सहित आगा साहब मस्जिद, मेवा फरोशान मस्जिद, सहित शहर व देहात मस्जिदों में अमन चैन प्यार मोहब्बत के साथ संपन्न हुई,
पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ व्यवस्थाओं को देखते रहे, आज सुबह से ही नगर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित, के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक रवि शंकर प्रसाद , एसडीएम सत्येंद्र सिंह , सीओ सिटी अरुण कुमार चौरसिया,अपनी पूरी टीम के साथ भ्रमण करते हुए पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को देखते रहे, नगर में और मिश्रित आबादी वाली मस्जिदों में पुलिस की ड्यूटीआ सुरक्षा हेतु लगाई गई है
प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे,
सभी थाना प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों की मस्जिदों में सौहार्द के साथ नमाज अदा कराई,
नगर पुलिस अधीक्षक रवि शंकर प्रसाद जी ने शहर की प्रमुख जमा मस्जिद पर पहुंचकर नमाजियों से मुलाकात की और कहा कि
किसी भी समस्या के होने पर तुरंत पुलिस की 112 चौकी व थाने को से संपर्क करें आपकी समस्याओं को सुनकर तुरंत समाधान किया जाएगा, अफवाहों से बचें मोबाइल पर विवादित पोस्ट को करने से बचें, त्योहारों को मिलजुल कर हर्षोल्लास के साथ मनाएं,
शहर की प्रमुख प्राचीन जामा मस्जिद में
मौलाना असद अलीम शमशी. प्राचीन शाही मस्जिद में मोहम्मद आरिफ साहब. मस्जिद मेवा फरोशान में मौलाना शफी अहमद कासमी साहब.
मस्जिद आगा शाह मौलाना फारुख साहब.
मस्जिद शेख लतीफ मुफ्ती तनवीर अहमद कासमी साहब.
आयशा मस्जिद मौलाना आलम मुस्तफा याकूबी
खजूरी मस्जिद मुफ्ती कासिम रजी
साबरी मस्जिद मौलाना तनवीर उल कादरी
मक्का मस्जिद मौलाना अमीन अख्तर
नलबंद मस्जिद मुफ्ती फारूक
कादरी मस्जिद हाफिज रफीउद्दीन कादरी हैदरी मस्जिद मौलाना अरशद रजवी . अल्लाह मस्जिद मौलाना कासिम कर्बला मस्जिद वकील अहमद
अनेक मस्जिदों के इमामो ने नमाज अदा कराई,
हिकमत उल्ला खान अपनी पूरी टीम के साथ सुबह से ही नगर में भ्रमण करते हुए व्यवस्थाओं को देखते रहे,
Leave a comment