मंडला
जिले की स्नेह यात्रा 94 गावों से होते हुए रपटाघाट पहुंचकर संपन्न हुई। इस यात्रा के दौरान 79 स्थानों में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को स्नेह का संदेश दिया गया। यात्रा के दौरान 20 स्थानों पर सामाजिक सहभोज आयोजित किए गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडला जिले की स्नेह यात्रा बाबा देवरी, कूम्हा, लालीपुर, भावल, चिरईडोंगरी, मंगलगंज, बबैहा, ग्वारी, फूलसागर, तिंदनी, गाजीपुर, कटरा, बिंझिया होते हुए रपटाघाट-मंडला में पहुंची जहां पर स्वामी एश्वर्यानंद, पतंजलि परिवार से राजेन्द्र ठाकुर, गायत्री परिवार से हरिकृष्ण दुबे, स्वामी सच्चिदानंद जी (सुरंग देवरी), स्वामी प्रेमानंद जी (घाघा), स्वामी रामदास जी (सहस्त्रधारा), स्वामी खड़ेश्री जी महाराज (सिद्ध हनुमान टेकरी), काशी विश्वनाथ वैदिक गुरुकुल के संचालक आचार्य भीमदेव नैष्ठिक जी व अन्य साधु – संतों की उपस्थिति में समापन किया गया। इस स्नेह यात्रा समापन के कार्यक्रम में काशी विश्वनाथ वैदिक गुरुकुल के ब्रह्मचारियों द्वारा स्वस्तिवाचन, क्रांतिकारी भजन व क्रांतिकारी उद्बोधन आदि की प्रस्तुति की गई।
रिपोर्ट अशोक मिश्रा मंडला
Leave a comment