फिरोजाबाद
फिरोजाबाद:- यूपी भारत का ग्रोथ इंजन सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के उत्तर प्रदेश सरकार के 08 वर्ष व केंद्र सरकार के 10 वर्षों की महत्वपूर्ण उपलब्धियों हेतु त्रि दिवसीय समारोह के समापन दिवस के अवसर पर माध्यमिक शिक्षा विभाग के तत्वाधान में उपलब्धि प्राप्त महिलाओं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के नोडल अधिकारी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य, विद्यार्थियों के सम्मान समारोह का आयोजन जिला विद्यालय निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार के निर्देशन में विकास भवन के राजकीय पौधशाला प्रांगण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में जनपद फिरोजाबाद के विभिन्न विद्यालयों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए ।
अश्वनी कुमार जैन, प्रवक्ता श्री एम डी जैन इंटर कॉलेज, सिरसागंज को त्रि दिवसीय कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के नोडल अधिकारी एवं मंच संचालन के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राम बदन राम, जिला विद्यालय निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी जगदीश राम गौतम, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कृष्ण मोहन सिंह, डी सी मनरेगा सुभाष चन्द्र द्वारा प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो प्रदान करके सम्मानित किया गया। इसी के साथ ग्राम प्रधान श्रीमती निहारिका, डॉ संध्या दिवेदी, डॉ सोनम सेठ, कुमकुम गुप्ता, प्रीती जैन, विनीता चौधरी, अनीता यादव, पावनी जैन, अंशुल खंडेलवाल, ओमप्रकाश यादव, जिला व्यायाम शिक्षक चेतेन्द्र प्रताप सिंह, दिनेश कुमार आदि को भी सम्मानित किया गया। अश्वनी कुमार जैन ने जिलाधिकारी फिरोजाबाद, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त प्रशासनिक अधिकारियों, समस्त जनप्रतिनिधियों, मीडिया वर्ग, जनपद के समस्त विद्यालय के प्रधानाचार्यों, शिक्षकों आदि का आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट-मनोज कुमार शर्मा फिरोजाबाद
Leave a comment