इंदौर मध्य प्रदेश
युवाओ मे बढ़ रही आपराधिक प्रवृति, विद्यार्थी जीवन के दौरान होने वाले तनाव, सोशल मीडिया की लत, ड्रग्स और उत्तेजना में आकर किये जाने वाले अपराधो, आदि से बचाव के संबंध में दिया गया मार्गदर्शन ।
थाना तेजाजीनगर की महिला आरक्षक ने पुलिस दीदी बनकर सुनी छात्राओ की समस्याएं ।
इन्दौर – शहर में युवाओ को नशे से दूर करने एवं आपराधिक प्रवृति रोकने के लिए सामाजिक संस्थानो स्कूल/कालेजों आदि स्थानों पर जाकर, युवाओं से संपर्क स्थापित कर नशे के बारे जानकारी देकर, इससे होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जानकारी देकर जागरूकता लाने के लिए वरिष्ठ अधिकारी द्वारा इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है।
उक्त निर्देशों के तारतम्य में आज दिनांक 08.04.2024 को थाना प्रभारी तेजाजीनगर श्री करणदीप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा थाना तेजाजीनगर क्षेत्रान्तर्गत स्थित सेज यूनिवर्सिटी बायपास रोड इन्दौर के विद्यार्थियों से जनसंवाद के माध्यम से युवाओ मे बढ़ रही आपराधिक प्रवृति, सोशल मीडिया की लत, नशा, लालच, मारपीट के बारे में अवगत कराया जाकर उनके दुष्परिणाम के बारे में बताया गया। साथ ही उनसे बचने हेतु अपने परिवार मे अच्छे सम्बन्ध स्थापित करने एवं अपने दैनिक जीवन मे व्यायाम, योगा, स्वाध्याय, प्राणायाम को अपने दैनिक जीवन मे लाने हेतु अवगत कराया तथा डिप्रेशन, नशा, छेडछाड, किसी के द्वारा परेशान किये जाने पर पुलिस थाने पर जाकर या मोबाईल नंबर पर चर्चा कर अपनी समस्या का समाधान कराये जाने हेतु अवगत कराया गया। जनसंवाद के दौरान थाना स्टाफ एवं बीट प्रभारी के मोबाईल नम्बर साझा किये गये।।
उक्त जनसंवाद में थाना तेजाजीनगर की महिला आरक्षक निशा चौहान द्वारा पुलिस दीदी बनकर छात्राओ की समस्याएं सुनी तथा छात्राओ को किसी भी तरह की परेशानी होने पर जनसंवाद में उपस्थित महिला पुलिसकर्मी (पुलिस दीदी) से अपनी परेशानी साझा करने एवं किसी भी प्रकार की कोई समस्या होने पर पुलिस दीदी को सूचना दिये जाने हेतू भी बताया गया। जिससे किसी गंभीर घटना को घटित होने से रोका जा सके। उक्त जनसंवाद में पुलिस थाना तेजाजी नगर की पुलिस टीम,यूनिवर्सिटी स्टाफ सहित करीबन 200-300 विद्यार्थी उपस्थित रहे
रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment