मैहर मध्य प्रदेश
पुलिस अधीक्षक मैहर सुधीर अग्रवाल के निर्देशन व एसडीओपी अमरपाटन श्रीमति प्रतिभा शर्मा के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए थाना अमरपाटन पुलिस के द्वारा युवक पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी को चंद घण्टो में किया गया गिरफ्तार
*घटना का संक्षिप्त विवरणः फरियादी हर्ष रजक पिता गोविन्द रजक उम्र 20 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती थाना अमरपाटन, मैहर द्वारा रिपोर्ट की गई कि दिनांक 01/05/25 को रात करीब 9.15 बजे फरियादी बस स्टैण्ड अमरपाटन से मो0सा0 से अपने घर जा रहा था जैसे ही सुरेश पेटी वाले के दुकान के सामने रोड के उस पार पहुंचा तभी रास्ते में पुरानी बस्ती का ही बिन्नी तिवारी मिला जो नशे की गोली लेने हेतु फरियादी से 50 रूपये मांगा, फरियादी के द्वारा पैसे देने से मना करने पर आरोपी बिन्नी तिवारी ने फरियादी की जांघ में चाकू से वार किया । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना अमरपाटन में अप.क्र.230/25 धारा 296,115(2),118(1), 119(1), 351(3) बीएनएस कायम कर तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए आरोपी की पता तलाश हेतु टीम तैयार की गई। टीम के द्वारा लगातार संभावित स्थानों पर दबिश देकर आरोपी विनय उर्फ बिन्नी तिवारी पिता राजेश तिवारी उम्र 21 वर्ष नि. पुरानी बस्ती अमरपाटन को गिरफ्तार किया गया। एवम वारदात में प्रयुक्त चाकू को बरामद किया ।
*गिरफ्तार आरोपी- विनय उर्फ बिन्नी तिवारी पिता राजेश तिवारी उम्र 21 वर्ष नि. पुरानी बस्ती अमरपाटन
सराहनीय भूमिका- निरी. के.पी. त्रिपाठी ,उनि आकाश बागडे , उनि एस.एस.दीपांकर , उनि शिव बालक वर्मा , प्रआर. सुशील पाण्डेय , आर. मिथिलेश तिवारी , आर. संतोष राय , आर. प्रमोद मिश्रा सायबर सेल से आरक्षक संदीप सिंह , सुशील द्विवेदी
रिपोर्टर आशीष चतुर्वेदी
Leave a comment